शालीकुटी नायक टोला में लगी सोलर मशीन एक साल से खराब

नोवामुंडी प्रखंड के शालीकुटी नायक टोला में लगे सोलर जलमीनार की मशीन पिछले एक साल से खराब है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:33 PM (IST)
शालीकुटी नायक टोला में लगी सोलर मशीन एक साल से खराब
शालीकुटी नायक टोला में लगी सोलर मशीन एक साल से खराब

संवाद सूत्र,नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड के शालीकुटी नायक टोला में लगे सोलर जलमीनार की मशीन पिछले एक साल से खराब है। महिलाएं एक साल से चुआं से पानी लेकर काम चला रही है। ग्रामीण पेयजल समस्या से निजात पाने के लिए नोवामुंडी स्थित पेयजल विभाग से भी संपर्क कर आवेदन दे चुके हैं फिर भी इस दिशा में विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं हैं। नायक टोला की महिलाओं ने बताया कि ग्रामीणों की पेयजल समस्या को देखते हुए दो साल पहले एक सोलर आधारित डीप बोरिग की गई थी। डीप बोरिग बमुश्किल छह महीने तक चलने के बाद पंप मशीन खराब हो चुकी है। मशीन जलने के बाद ग्रामीण पेयजल को लेकर इधर उधर भटक रहे हैं।बताया कि इसके पहले नये डीप बोरिग के निकट एक अलग से डीप बोरिग की खुदाई हुई थी। वह डीप बोरिग असफल होने के कारण उसे उसी हालत में छोड़ दिया गया था।बिभाग से बगल में पंप मशीन संचालन गृह भी निर्माण कराई थी।डीपबोरिग असफल होने के कारण मशीन गृह का उपयोग नहीं हो सका।बाद में उसी गांव के एक व्यक्ति ने उस आशियाना के रूप में प्रयोग करने लगा है।फिलवक्त ग्रामीण महिलाएं एकजुट हो गई है।अक्टूबर महीने के अंत में पेयजल बिभाग कार्यालय प्रांगण में देगची बर्तन लेकर आंदोलन की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर सांसद गीता कोड़ा और जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिकू को भी अवगत कराया जाएगा। महिलाएं बताती हैं कि सुबह तो किसी तरह से पानी की व्यवस्था कर लेते हैं परंतु शाम के समय मजदूरी करके थक हार कर लौटने के बाद दूसरे जगह जाकर पानी लाने में काफी दिक्कत आ रही है।

chat bot
आपका साथी