मझगांव में इसाई धर्म अपनाने वाले तीन परिवारों का सामाजिक बहिष्कार

पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव थाना क्षेत्र के मांगापाट सिरासाई में आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने सरना धर्म छोड़कर इसाई धर्म अपना लेने वाले तीन परिवारों के सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला सुनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:53 PM (IST)
मझगांव में इसाई धर्म अपनाने वाले तीन परिवारों का सामाजिक बहिष्कार
मझगांव में इसाई धर्म अपनाने वाले तीन परिवारों का सामाजिक बहिष्कार

संवाद सूत्र, मझगांव : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव थाना क्षेत्र के मांगापाट सिरासाई में आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने सरना धर्म छोड़कर इसाई धर्म अपना लेने वाले तीन परिवारों के सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला सुनाया है। कहा गया है कि धर्मांतरित परिवारों की सरकारी लाभ और सरकारी योजना के अलावा गांव में सभी जगह पाबंदी रहेगी। ये लोग गाय-बैल-बकरी भी अपनी जमीन पर ही चराएंगे। शादी-विवाह, जन्म-मृत्यु एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम में किसी तरह का कोई सहयोग उक्त परिवारों को नहीं मिलेगा। गांव के लोग धर्मांतरित परिवार से किसी तरह का कोई संबंध नहीं रखेंगे और किसी तरह की बातचीत भी नही करेंगे। बहिष्कार के पालन को लेकर हर रविवार को प्रात: सात बजे समीक्षा बैठक होगी। बताया गया कि राऊतु बंकिरा, राजेन्द्र बंकिरा और हीरालाल बंकिरा ने करीब एक साल पहले इसाई धर्म अपना लिया है। धर्मांतरण को लेकर गांव में दोनों गुट में विवाद की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों ने इससे पूर्व ग्राम स्तर पर तीन-चार ग्रामसभा बैठकें बुलाई थी और सरना धर्म में वापस आने के लिए सप्रेम प्रस्ताव दिया था परंतु धर्मांतरित परिवारों ने ग्रामीणों के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इस वजह से गांव में पारंपरिक त्योहारों में सामाजिक गतिविधियों के दौरान तरह-तरह के विवाद गांव में बने रहते थे। इसके समाधान के लिए शुक्रवार को पुन: मझगांव व कुमारडुंगी थाना की पुलिस की मौजूदगी में ग्रामसभा की बैठक बुलाई गइई, और सामाजिक बहिष्कार का फरमान सुनाया गया। ग्रामसभा की अध्यक्षता मांगापाट सिरासाई के ग्रामीण मुंडा मंगलसिंह तिरिया ने की। पुलिस प्रशासन की ओर से दोनों पक्ष को किसी तरह का वाद-विवाद न बढ़ाने का कानूनन निर्देश दिया, और गांव में शांति-व्यवस्था को भंग न करने की सख्त चेतावनी दी गई। इस अवसर पर ग्रामीण मुंडा मंगलसिंह तिरिया, दियुरी बलदेव पिगुवा, डाकुवा सोमनाथ बंकिरा, नरेश पिगुवा, मार्शल पिगुवा, लखन दिग्गी, टीपूराम पिगुवा, बुरुंगिया, कृष्णा पिगुवा, त्रिलोचन पिगुवा, गणेश पिगुवा, कैराम बंकिरा, रूपसिंह पिगुवा, चैतन्य बोयपाई, मनीष बोयपाई, बुधराम बोयपाई, गंगाराम बंकिरा, महिला समूह की सदस्य सहित आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय महासचिव इपिल सामड, जिला उपाध्यक्ष गोबिंद बिरूबा, सदर अनुमंडल अध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा, प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर हेम्ब्रम, सदस्य अनिल चातर आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी