डांगोवापोसी के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर डांगोवापोसी के दोनों शिवालयों में शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इसमें हर वर्ग और उम्र के लोग शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:18 PM (IST)
डांगोवापोसी के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
डांगोवापोसी के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

संसू, जगन्नाथपुर : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर डांगोवापोसी के दोनों शिवालयों में शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इसमें हर वर्ग और उम्र के लोग शामिल थे। सभी ने बारी-बारी से देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक किया और सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन भी लगातार भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रयत्नशील रहा। डांगोवापोसी के पुराने शिव मंदिर, सेंटर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर और गौड़दिघिया के शिव मंदिर को इस अवसर पर व्यवस्थित रूप से सजाया गया और रंग-बिरंगे विद्युतीकरण किया गया। पुराने शिव मंदिर में सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। मंदिर प्रबंधन ने भी सभी लोगों को बारी-बारी से महादेव को जलाभिषेक करने का अवसर दिया और महादेव के आशीर्वाद स्वरूप लोगों को प्रसाद वितरण किया।

chat bot
आपका साथी