सेरसा चक्रधरपुर ने लारसन क्लब को 116 रनों से किया पराजित

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे छठवीं अशोक कुमार जैन डिस्ट्रिक्ट नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में सोमवार को सेरसा चक्रधरपुर ने लारसन क्लब चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 116 रनों से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:37 PM (IST)
सेरसा चक्रधरपुर ने लारसन क्लब को 116 रनों से किया पराजित
सेरसा चक्रधरपुर ने लारसन क्लब को 116 रनों से किया पराजित

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे छठवीं अशोक कुमार जैन डिस्ट्रिक्ट नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में सोमवार को सेरसा चक्रधरपुर ने लारसन क्लब चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 116 रनों से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस लारसन क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट खोकर 238 रन बनाए। इस टीम की ओर से स्वास्तिक समल ने 105 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। प्रीतम जेना ने 65 रन बनाए। मधुसूदन तंतु भाई ने 27 रन एवं पी विशाल ने 12 रन बनाकर टीम के स्कोर को बढ़ाने में मदद की। लारसन क्लब की ओर से आनंद श्रीवास्तव ने 49 रन देकर तीन विकेट एवं उमर मलिक ने 50 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। राहुल मिश्रा को एक विकेट मिला। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारसन क्लब चाईबासा की टीम 21.2 ओवर में मात्र 122 रन बनाकर धराशाई हो गई। विक्की खताना ने 23 रन, मयंक पाल ने 21 रन, जबकि सत्येंद्र कश्यप और अंशुमन सिंह ने 16-16 रनों का योगदान दिया। रोहित मौर्य 14 रन बनाकर नाबाद रहे। सेरसा चक्रधरपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कौशिक मैती ने 22 रन देकर तीन विकेट, प्रकाश सीट ने 13 रन देकर दो विकेट, अमित दास ने 16 रन देकर दो तथा कृष्णा पिल्लई ने 18 रन देकर दो विकेट लिए। मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैच नहीं होगा। जबकि बुधवार को एमसीसी चाईबासा का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट एकेडमी से होगा।

chat bot
आपका साथी