तांतनगर से चाईबासा में बालू खपाने जा रहे दो ट्रैक्टर एसडीपीओ ने पकड़े

पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर प्रखंड के इलीगाड़ा घाट से अवैध बालू लादकर चाईबासा शहर में खपाने जा रहे दो ट्रैक्टरों को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने गुरुवार सुबह पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:07 PM (IST)
तांतनगर से चाईबासा में बालू खपाने जा रहे दो ट्रैक्टर एसडीपीओ ने पकड़े
तांतनगर से चाईबासा में बालू खपाने जा रहे दो ट्रैक्टर एसडीपीओ ने पकड़े

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर प्रखंड के इलीगाड़ा घाट से अवैध बालू लादकर चाईबासा शहर में खपाने जा रहे दो ट्रैक्टरों को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने गुरुवार सुबह पकड़ा। दोनों ट्रैक्टर को सदर थाना के सामने जब्त कर खड़ा करा दिया गया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर को माइनिग विभाग को सौंप दिया गया है। ट्रैक्टर मालिक माइनिग विभाग से फाइन कटाकर उसकी रसीद सदर थाना को दिखाकर ट्रैक्टर ले जा सकते हैं। एसडीपीओ ने कहा कि कोरोना काल को लेकर ट्रैक्टर के मालिक पर केस नहीं दर्ज किया गया है। कोरोना संक्रमण के ज्यादा प्रभाव के कारण कोर्ट भी नियमित नहीं चल रहा है। अगर ट्रैक्टर मालिक पर केस दर्ज किया जाएगा तो उसको फिर कोर्ट से ट्रैक्टर छुडाना होगा। इसमें ज्यादा दिक्कत का सामना करना पडेगा इसलिए सहूलियत के हिसाब से माइनिग को जिम्मेदारी दे दी गई है। यहां पर सिर्फ फाइन जमा करने के साथ ही ट्रैक्टर रिलीज हो जाएगा। बता दें कि तांतनगर प्रखंड में ऐसे तो कई बालू घाट है, लेकिन चर्चित इलीगाड़ा, कुम्बरम व मुंड़दा घाट से अवैध बालू का कारोबार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बालू तस्कर आए दिन इन घाटों से ट्रैक्टर, हाईवा व हाफ डाला ट्रक में बालू लोडकर जहां-तहां भेजकर खपा रहे हैं और सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा रहा है। जब कभी पुलिस इन तस्करों पर कार्रवाई करती है तो दो-चार दिन मामला शांत रहता है। इसके बाद फिर अवैध बालू तस्कर गिरोह सक्रिय होकर बालू की तस्करी में जुट जाते है। राज्य सरकार की ओर से जिले में एक भी बालू घाट की नीलामी नहीं हुई है। इसके बावजूद बालू तस्कर अपनी धमक घाटों पर जमाए हुए हैं।

chat bot
आपका साथी