एसडीओ पहुंचे सोनुवा के डायरिया प्रभावित उड़नचौका गांव

पोड़ाहाट अनुमंडल चक्रधरपुर के एसडीओ अभिजीत सिन्हा (आईएएस) मंगलवार को सोनुवा के पोड़ाहाट पंचायत स्थित उड़नचौका गांव पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:27 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:27 PM (IST)
एसडीओ पहुंचे सोनुवा के डायरिया प्रभावित उड़नचौका गांव
एसडीओ पहुंचे सोनुवा के डायरिया प्रभावित उड़नचौका गांव

संवाद सूत्र, सोनुवा : पोड़ाहाट अनुमंडल चक्रधरपुर के एसडीओ अभिजीत सिन्हा (आईएएस) मंगलवार को सोनुवा के पोड़ाहाट पंचायत स्थित उड़नचौका गांव पहुंचे। जहां पर वह डायरिया पीड़ित इलाका उड़नचौका के कुम्हार टोला का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गांव में घुम-घुम कर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए स्थिति का आंकलन किया। मंगलवार को फिर से उल्टी दस्त के शिकायत वाले दो मरीज मिलने पर चिकित्सा पदाधिकारी को संक्रमण कम नहीं होने तक प्रतिदिन हेल्थ कैंप लगाने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीओ ने चापाकल चला कर पानी की जांच किया। जांच के दौरान एसडीओ चापाकल के पानी में गंदगी के साथ लोहे के कण पाये। जिस पर उन्होंने तत्काल चापाकल की मरम्मत करने के साथ पानी का सैम्पल टेस्ट करने का निर्देश दिया। मौके पर चापाकल के पास जम रहे गंदा पानी की साफा-सफाई का निर्देश देते हुए जल्द से जल्द नाली व सोक पिट का निर्माण का निर्देश दिया। ग्रामीणों के नांगलकाटा तालाब का बरसात के दिनों में घर में घुसने की शिकायत पर एसडीओ ने गांव से सटे ऐतिहासिक नांगलकाटा तालाब का निरीक्षण करते हुए तालाब की साफ-सफाई के साथ गार्डवाल का निर्माण को लेकर प्रयास करने की बात कही। मौके पर बीडीओ नंदजी राम, सीओ सागरी बराल, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पराव माझी, बीईईओ नवल किशोर सिंह, बीएओ अर्थ भंजन प्रधान, मुखिया अजित माझी, पंसस रानी बांदिया समेत काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मा व विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। स्वास्थ्य को लेकर किया जागरुक मौके पर एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के लिए जागरुक किया। एसडीओ ने ग्रामीणों को बीमार पड़ने पर अस्पताल जाने, साफ-सफाई रखने, खानपान में ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कोरोना से बचने के लिए हर हाल में वैक्सीन की डबल डोज लेने की अपील किया। मौके पर एसडीओ ने गांव में लगायी गई स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने की निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग करने की अपील किया। वहीं, ग्रामीणों की मांग पर गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण का आश्वासन दिया। बैठक कर समस्याओं से हुए अवगत एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने ग्रामीणों के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होंने हांडिया बेचने वाली महिलाओं को हांडिया बेचना छोड़ कर सरकार के फूलो-झानों योजना का लाभ उठा कर बत्तख पालन, छोटे स्तर के व्यवसाय कर रोजगार करने की अपील किया। इस दौरान गांव के युवाओं को ई-रिक्सा चलाने के इच्छुक युवाओं योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार से जुड़ने की अपील किया। उन्होंने ग्रामीणों नशापान से दूर रहने के साथ गांव की विकास के प्रयास करने की बात कही। ग्रामीणों को ग्रामसभा के माध्यम से गांव के विकास के लिए योजनाओं चयन कर बीडीओ देने की बात कही।

chat bot
आपका साथी