रौनियार वैश्य संघ ने अभिनव को किया सम्मानित

यूपीएससी परीक्षा में चाईबासा बड़ी बाजार डाउन निवासी स्व. रघुनाथ प्रसाद गुप्ता के दो पौत्र कुमार सौरव पिता अरुण कुमार गुप्ता (रैंक 115) और अभिनव कुमार पिता राजकुमार गुप्ता (रैंक 472) की उपलब्धि पर रौनियार समाज में हर्ष व्याप्त है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:49 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:49 PM (IST)
रौनियार वैश्य संघ ने अभिनव को किया सम्मानित
रौनियार वैश्य संघ ने अभिनव को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, चाईबासा : यूपीएससी परीक्षा में चाईबासा बड़ी बाजार डाउन निवासी स्व. रघुनाथ प्रसाद गुप्ता के दो पौत्र कुमार सौरव पिता अरुण कुमार गुप्ता (रैंक 115) और अभिनव कुमार पिता राजकुमार गुप्ता (रैंक 472) की उपलब्धि पर रौनियार समाज में हर्ष व्याप्त है। बुधवार को रौनियार वैश्य संघ चाईबासा शाखा द्वारा राजकुमार गुप्ता के पुत्र अभिनव कुमार गुप्ता को पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से समाज के संरक्षक अधिवक्ता सह समाजसेवी राजाराम गुप्ता ने कहा कि अभिनव गुप्ता एवं कुमार सौरभ ने युपीएससी परीक्षा में बेहतर रिजल्ट लाकर रौनियार समाज एवं जिले को गौरवान्वित किया है गुप्ता ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं रौनियार समाज के अध्यक्ष काशीनाथ शाह ने कहा कि हम सभी काफी हर्षित हैं। अभिनव गुप्ता एवं कुमार सौरव अन्य सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरे हैं मौके पर मुख्य रूप से संघ के उपाध्यक्ष संजीत गुप्ता सचिव राज किशोर साहू कोषाध्यक्ष छोटू लाल गुप्ता अधिवक्ता संतोष गुप्ता के अलावा अन्य सम्मानित लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी