बड़ाजामदा में 700 फीट पीसीसी सड़क निर्माण बनी परेशानी का सबब

बड़ाजामदा के जानकी साव के घर के पास से सुरेंद्र रजक के घर के पास तक 700 फीट पीसीसी सड़क निर्माणाधीन है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:47 PM (IST)
बड़ाजामदा में 700 फीट पीसीसी सड़क निर्माण बनी परेशानी का सबब
बड़ाजामदा में 700 फीट पीसीसी सड़क निर्माण बनी परेशानी का सबब

संवाद सहयोगी, चाईबासा : बड़ाजामदा के जानकी साव के घर के पास से सुरेंद्र रजक के घर के पास तक 700 फीट पीसीसी सड़क निर्माणाधीन है। यह सड़क किस विभाग से बन रही है, अब तक किसी को पता नहीं है। सड़क निर्माण योजना की जानकारी के लिए कहीं भी शिलापट्ट नहीं लगाया गया है। इस वजह से सड़क के दोनों ओर के निवासी परेशान हैं। वहां के निवासियों के बीच कोई जिला परिषद तो कोई डीएमएफटी से सड़क निर्माण का काम चलने की चर्चा सुन रहा है। लोगों के अनुसार सड़क के ऊपर ही पीसीसी सड़क का निर्माण होने से सड़क ऊपर और घर नीचे हो जाएगा। इससे घरों में पानी घुसने लगेगा। डीपीआर तैयार करने वाले अभियंता को सड़क के दोनों ओर निवास करने वाले निवासियों का ध्यान रखना चाहिये। आखिरकार सड़क का निर्माण वहां निवास करने वाली जनता के लिए किया जा रहा है। निर्माणाधीन सड़क के पास के निवासी प्रकाश गुप्ता ने सड़क को खोदकर बनाने की मांग ठेकेदार से की तो उनके साथ गरमागरमी भी हो गई। तब प्रकाश गुप्ता ने वहां के निवासियों की सहमति और संयुक्त हस्ताक्षर से उपायुक्त को मांग पत्र देकर उस सड़क को खोदकर बनाने का मांग की है।

chat bot
आपका साथी