धूल से निजात पाने के लिए महिलाओं ने बड़बिल में किया सड़क जाम

प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही और घरों में लगातार बढ़ती धूल की परत से निजात पाने के लिए गुरुवार को बड़बिल नगरपालिका अंतर्गत वार्ड संख्या आठ पाल हाटिग की महिलाओं ने सड़क जाम कर परिवहन पर रोक लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:49 PM (IST)
धूल से निजात पाने के लिए महिलाओं ने बड़बिल में किया सड़क जाम
धूल से निजात पाने के लिए महिलाओं ने बड़बिल में किया सड़क जाम

संसू, बड़बिल : प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही और घरों में लगातार बढ़ती धूल की परत से निजात पाने के लिए गुरुवार को बड़बिल नगरपालिका अंतर्गत वार्ड संख्या आठ पाल हाटिग की महिलाओं ने सड़क जाम कर परिवहन पर रोक लगाया। बिरसा मुंडा आदिवासी विकास मोर्चा के बैनर तले सड़क अवरोध कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही के कारण हाटिग निवासियों के घरों में धूल भर जाती है और इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। उक्त समस्या से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई एवं सड़क पर जल छिड़काव कराने का आग्रह किया गया कितु खान-खदान के लीजधारकों के हाथ बिकी प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। अंतत: महिलाओं ने सड़क जाम करने का निर्णय लिया। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी सड़क पर डटे रहे।

chat bot
आपका साथी