सेल में बहुत जल्द निकलेगी बहाली

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बुधवार गुवा का दौरा किया। इस दौरान मजदूरों की समस्याओं को लेकर सेल प्रबंधन के साथ बैठक की..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:00 AM (IST)
सेल में बहुत जल्द निकलेगी बहाली
सेल में बहुत जल्द निकलेगी बहाली

संसू, गुवा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बुधवार गुवा का दौरा किया। इस दौरान मजदूरों की समस्याओं को लेकर सेल प्रबंधन के साथ बैठक की। बैठक में मधु कोड़ा एवं बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के प्रतिनिधियों के साथ सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी को 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा कि गुवा सेल खदान में मैनपावर की कमी है उसे पूरा किया जाए। पहले की तरह मेडिकल रेफरल सुविधा को पूर्व की तरह जारी किए जाने, मेडिकल ट्रांजिट हाउस कोलकाता को जारी रखने, गुवा टाउनशिप का विकास तथा नया निर्माण करने, कोरोना काल में सेल कर्मियों की हुई मृत्यु पर उसके आश्रितों को नौकरी देने, सेल के सभी विभागों के सेल कर्मियों को अपग्रेडेशन अनस्किल्ड को सेमी स्किल्ड और स्किल्ड को हाई स्किल्ड में करने, सप्लाई में कार्यरत सेल कर्मियों एवं नोटशीट के कर्मियों को क्वार्टर मुहैया कराने की मांग की गयी है। कोड़ा ने कहा कि सेल के ठेकेदारों द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों से पैसा लेकर नौकरी देना बंद किया जाए। इस संबंध में सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने कहा कि सेल में बहुत ही जल्द बहाली निकाली जाएगी। इससे जरूरी संबंधित कागजातों को वरीय प्रबंधन को भेज दिया गया है। मेडिकल की सुविधा के लिए दो डॉक्टरों की बहाली के लिए पहल की गई है। साथ ही मेडिकल में दवाओं की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए एक मेडिकल स्टोर बनाया जा रहा है। कोरोना काल में तीन सेल कर्मी की हुई मौत पर उसके आश्रित को नोटशीट में नौकरी दी गई है। सेल कर्मियों के अपग्रेडेशन के लिए ऊपर हायर अथॉरिटी को भेजी जा चुकी है। इस दौरान गिरी ने यह भी कहा कि ठेकेदारों के अंदर में काम कर रहे ठेका श्रमिक सेल में आकर लिखित शिकायत करता है कि उन्हें कम वेतन दिया जाता है, तो उसी टाइम हम जांच कर उन ठेकेदारों को रजिस्ट्रेशन निरस्त कर देंगे। इस मौके पर बोकारो स्टील वर्कर यूनियन इंटक के वाइस प्रेसिडेंट दिलबाग सिंह, क्षेत्रीय सचिव रमेश गोप, गोविद भाजी, विश्वजीत तांती, तूफान घोष, पीसी राणा, विद्याकांत झा, राजेश कोड़ा, सोनाराम पिगुवा सहित विनय दास,प्रवीण नाग, कानू राम देवगम,गोवर्धन,दिनेश व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी