रामतीर्थ व चांपुआ के शिवालयों में लगी शिव भक्तों की भीड़

रामतीर्थ जैंतगढ़ चांपुआ नीलकंठ शुभेश्वरनाथ शिवालय में अहले सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:38 PM (IST)
रामतीर्थ व चांपुआ के शिवालयों में लगी शिव भक्तों की भीड़
रामतीर्थ व चांपुआ के शिवालयों में लगी शिव भक्तों की भीड़

संसू, जैंतगढ़ : रामतीर्थ, जैंतगढ़, चांपुआ, नीलकंठ, शुभेश्वरनाथ शिवालय में अहले सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। पूरे क्षेत्र के मंदिरों में रंग-रोगन व सुसज्जित कर विशेष तौर पर तैयारी की गई थी। सुबह में रामतीर्थ मंदिर के पुजारी निरंजन पति, ब्रह्मानंद दास ने विशेष पूजा की। इस दौरान रामतीर्थ मंदिर जयकारे से गूंजता रहा। भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान मंदिर के बाहर नारियल, केला, खिलौने की दुकान, आइसक्रीम, गुपचुप, चना की दुकान सजी रही। चांपुआ के यात्रा मैदान में शिवरात्रि पर मेला लगाया गया है जिसमें मीना बाजार, झूला, डिस्को चेयर झूला, बच्चों के लिए खिलौने की दुकान आदि मेले में लगाया गया था।

chat bot
आपका साथी