कमारहातु में बकाया बिजली बिल शिविर में 35 हजार रुपये की वसूली

सदर प्रखंड के कमारहातु गांव में गुरुवार को बकाया बिजली बिल की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:13 PM (IST)
कमारहातु में बकाया बिजली बिल शिविर में 35 हजार रुपये की वसूली
कमारहातु में बकाया बिजली बिल शिविर में 35 हजार रुपये की वसूली

जागरण संवाददाता, चाईबासा : सदर प्रखंड के कमारहातु गांव में गुरुवार को बकाया बिजली बिल की वसूली शिविर लगाकर किया गया। मतकमहातु पंचायत मुखिया लादू देवगम और ग्रामीण मुंडा बिरसा देवगम की उपस्थिति में सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओं ने लगभग 35 हजार रुपये का बकाया बिल का भुगतान किया। विद्युत विभाग की ओर से बिल रीडर मनीष ठाकुर, मिस्त्रीगण उत्तम कालिदी, मनोहर गोप और सन्नी कारगिल लुगुन शिविर में बिजली बिल का वसूली किया। शिविर में सौभाग्य विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत बने उपभोक्ताओं ने भी बिल चुकाने की इच्छा जाहिर किया। लेकिन उनके नाम से बिल नहीं आने से उससे वसूली नहीं किया गया। सौभाग्य विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत नये बने उपभोक्ताओं ने मांग किया कि बिजली का जल्द कनेक्शन कर उन्हें बिल भेजा जाए, ताकि वे समय पर बिल चुकता कर सके। उपभोक्ताओं को बताया गया कि अब हर माह शिविर लगाकर बिल की वसूली किया जाएगा। बता दें हो कि कमारहातु के बड़ा बस्ती में सड़क चौड़ीकरण में लगे वाहन से बिजली खंभे पर धक्का लगने से तार गिरने से बीते तीन सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित थी। बिजली बिल बकाया रहने से विभाग इसकी मरम्मति में रुचि नहीं ले रहे थे। इसके कारण ग्रामीणों ने शिविर लगाकर बिल वसूली की मांग किया था। बिल वसूली के बाद तत्काल तार की मरम्मत कर बिजली बहाल कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। बिजली न रहने से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में भी परेशानी हो रही थी। शिविर में पूर्व मुंडा दीनबंधु देवगम, सामु देवगम, कृष्णा देवगम, मधुसूदन देवगम, महेंद्र देवगम, बोंज गोप, सालुका देवगम, राजेन देवगम, प्रकाश देवगम, नेपाली देवगम, रामय देवगम, मंगल तियु, सोमा देवगम, बोलडे तियु, लाता देवगम, बरनाबस देवगम, फ्रांसिस देवगम आदि सैकड़ों ग्रामीण बिजली उपभोक्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी