रेलवे ने जारी की 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम की सूची

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार चक्रधरपुर रेल मंडल में 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी के साथ संपन्न होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:03 PM (IST)
रेलवे ने जारी की 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम की सूची
रेलवे ने जारी की 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम की सूची

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार चक्रधरपुर रेल मंडल में 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी के साथ संपन्न होगा। जिसमें लोगों को फेस मास्क का प्रयोग करने के साथ शारीरिक दूरी का पालन करना पड़ेगा। रेल प्रशासन ने कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूची जारी कर दी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को सेरसा स्टेडियम में मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि सह डीआरएम विजय कुमार साहू झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी देंगे। तदोपरांत डीआरएम परेड का निरीक्षण करेंगे। इस बार के परेड में आरपीएफ की एक कंपनी, भारत स्कांउट एंड गाइड के कैडेट पारंपरिक ड्रेस पहन कर परेड करेंगे। परेड की सलामी लेने के बाद डीआरएम रेलकर्मियों को संबोधित करेंगे। समारोह के अंत में बेस्ट परेड का अवार्ड दिया जाएगा। वहीं परेड का पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया गया है। कोविड 19 के कारण इस बार के समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। उसके स्थान में मंडल सांस्कृतिक संगठन के कलाकार कराओके में देशभक्ती गीतों की प्रस्तुती देंगे।

15 अगस्त के कार्यक्रमों की सूची

- सुबह नौ बजे सेरसा स्टेडियम के मैदान में समारोह से संबधित सभी लोग उपस्थित होंगे। - सुबह 09:03 बजे मुख्य अतिथि सह डीआरएम विजय कुमार साहू का आगमन। - सुबह 09:05 बजे डीआरएम करेंगे झंडोत्तोलन। - सुबह 09:10 बजे डीआरएम परेड एवं मार्च-पास्ट का निरीक्षण करेंगे। - सुबह 09:20 बजे डीआरएम मंडल के रेलकर्मियों को संबोधित करेंगे। - सुबह 09:30 बजे बेस्ट परेड कप देने के बाद समारोह समाप्त।

chat bot
आपका साथी