23 से 30 जनवरी तक आठ पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद

टाटानगर-राउरकेला रेल खंड के चक्रधरपुर स्टेशन यार्ड में 23 से 30 जनवरी तक पांच दिन का प्री नन इंटर लॉकिग और तीन दिन का नन इंटर लॉकिग का कार्य किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:51 PM (IST)
23 से 30 जनवरी तक आठ पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद
23 से 30 जनवरी तक आठ पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : टाटानगर-राउरकेला रेल खंड के चक्रधरपुर स्टेशन यार्ड में 23 से 30 जनवरी तक पांच दिन का प्री नन इंटर लॉकिग और तीन दिन का नन इंटर लॉकिग का कार्य किया जाएगा। प्री नन इंटर लॉकिग और नन इंटर लॉकिग कार्य के दौरान चक्रधरपुर स्टेशन यार्ड में बिछाई गई नवनिर्मित थर्ड लाइन को मेन लाइन के साथ जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस वजह से रेलवे ने छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद करने का निर्णय लिया है। वहीं एक जोड़ी ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ओरिजनेट कर चलाएगी। जबकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार एक्सप्रेस जोड़ी ट्रेनों को पैसेंजर ट्रेन बनाकर टाटानगर से चक्रधरपुर और चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशन के बीच छोटे-छोटे स्टेशनों में स्टॉपेज देकर चलायेगी। इस संबध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशनल मैनेजर बीएन मंडल ने आदेश पत्र जारी किया है। ये पैसेंजर ट्रेनें आठ दिनों तक रहेंगी रद

ट्रेन नंबर 58011 व 58012 चक्रधरपुर आद्रा हावड़ा पैसेंजर 23 से 30 जनवरी तक चक्रधरपुर से आद्रा स्टेशन के बीच रद रहेंगी।

ट्रेन नंबर 58113 टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर 23 से 30 जनवरी तक रद रहेगी।

ट्रेन नंबर 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 23 से 30 जनवरी तक रद रहेगी।

ट्रेन नंबर 68009 टाटानगर- चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर 23 से 30 जनवरी तक रद रहेगी।

ट्रेन नंबर 68010 चक्रधरपुर टाटानगर मेमू पैसेंजर 24 से 31 जनवरी तक रद रहेगी।

ट्रेन नंबर 68017 गोमो चक्रधरपुर आद्रा मेमू पैसेंजर 23 से 30 जनवरी तक रद रहेगी।

ट्रेन नंबर 68018 चक्रधरपुर गोमो आद्रा मेमू पैसेंजर 24 से 31 जनवरी तक रद रहेगी। ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट व शार्ट ओरिजनेट कर चलेंगी

ट्रेन नंबर 58011 हावड़ा आद्रा चक्रधरपुर पैसेंजर 22 से 29 जनवरी तक हावड़ा से आद्रा स्टेशन के बीच चलेगी। इसी ट्रेन को रेलवे आद्रा स्टेशन से 58012 चक्रधरपुर आद्रा हावड़ा पैसेंजर बनाकर आद्रा से हावड़ा स्टेशन के बीच चलायेगी। रेलवे ने चक्रधरपुर आद्रा हावड़ा पैसेंजर का परिचालन 23 से 30 जनवरी तक चक्रधरपुर से आद्रा स्टेशन के बीच रद कर दिया है।

ये एक्सप्रेस ट्रेन इन स्टेशनों के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी

ट्रेन नंबर 18030 शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस 23 से 30 जनवरी तक टाटानगर से चक्रधरपुर स्टेशन के बीच पैसेंजर स्पेशल बनकर छोटे स्टेशनों में रूकते हुए चलेगी।

ट्रेन नंबर 18029 कुर्ला शालीमार 24 से 31 जनवरी तक चक्रधरपुर से टाटानगर स्टेशन के बीच पैसेंजर स्पेशल बनकर छोटे स्टेशन में रूकते हुए चलेगी।

ट्रेन नंबर 18403 राउरकेला बड़बिल इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 से 30 जनवरी तक राउरकेला से चक्रधरपुर स्टेशन के बीच पैसेंजर स्पेशल बनकर सभी स्टेशनों में रुकते हुए चलेगी।

ट्रेन नंबर 18404 बड़बिल- राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 से 31 जनवरी तक चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशन के बीच आने वाले सभी स्टेशनों में रूकते हुए चलेगी।

chat bot
आपका साथी