संतरागाछी-पुणे और संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस में स्थाई रूप से दो अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी

रेलवे ने ट्रेन नंबर 20827 व 20828 संतरागाछी जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 20822 व 20821 संतरागाछी पुणे हमसफर एक्सप्रेस में स्थाई रूप से दो-दो अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाकर चलाने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:22 AM (IST)
संतरागाछी-पुणे और संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस में स्थाई रूप से दो अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी
संतरागाछी-पुणे और संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस में स्थाई रूप से दो अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : रेलवे ने ट्रेन नंबर 20827 व 20828 संतरागाछी जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 20822 व 20821 संतरागाछी पुणे हमसफर एक्सप्रेस में स्थाई रूप से दो-दो अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाकर चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को संतरागाछी स्टेशन से रवाना होने वाली संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस में और 17 अक्टूबर को जबलपुर स्टेशन से रवाना होने वाली जबलपुर संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर दो स्लीपर श्रेणी का कोच लगाकर चलाया जाएगा। जबकि 19 अक्टूबर को संतरागाछी से पुणे के लिए रवाना होने वाली हमसफर एक्सप्रेस में और 21 अक्टूबर को पुणे से संतरागाछी जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस में दो स्लीपर श्रेणी के कोच लगाकर चलाया जाएगा। ज्ञात हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे हमसफर एक्सप्रेस में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए स्थाई रूप से स्लीपर कोच लगाकर चलाएगी। ताकि यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सके।

chat bot
आपका साथी