एनजीटी के निर्देश पर एसीएम ने अन्नपूर्णा फाउंडेशन के साथ की बैठक

चक्रधरपुर रेल मंडल में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी) के निर्देश पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई योजनाओं पर अमल किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:57 PM (IST)
एनजीटी के निर्देश पर एसीएम ने अन्नपूर्णा फाउंडेशन के साथ की बैठक
एनजीटी के निर्देश पर एसीएम ने अन्नपूर्णा फाउंडेशन के साथ की बैठक

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी) के निर्देश पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई योजनाओं पर अमल किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर चक्रधरपुर स्टेशन में प्लास्टिक और थर्माकोल के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। तो दूसरी ओर ट्रेनों और स्टेशन परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एनजीटी के निर्देश पर बुधवार को चक्रधरपुर स्टेशन के वीआइपी रूम में एक बैठक का आयोजन किया गया। कमर्शियल विभाग के एसीएम एके मिश्रा ने अन्नपूर्णा फाउंडेशन के सुमित भगेरिया के संग बैठक की। बैठक के दौरान सुमित भगेरिया ने चक्रधरपुर स्टेशन के लिए कूड़ेदान और पौधे सहित गमला देने की बात कही। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में रेलवे की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मौके पर चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर मोइनाक दत्ता, एके रॉय, स्टेशन मैनेजर बीएन सिंह, डिप्टी एसएस कमर्शियल रीना त्रिपाठी, अन्नपूर्णा फाउंडेशन के प्रदीप भगेरिया, सुमित भगेरिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी