रेल पदाधिकारी व दुकान संचालक रहें सतर्क : उमेश

गणतंत्र दिवस में यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन परिसर की साफ-सफाई को लेकर बुधवार को जीआरपी थाने में जीआरपी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:09 PM (IST)
रेल पदाधिकारी व दुकान संचालक रहें सतर्क : उमेश
रेल पदाधिकारी व दुकान संचालक रहें सतर्क : उमेश

जागरण सवांददाता, चक्रधरपुर : गणतंत्र दिवस में यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन परिसर की साफ-सफाई को लेकर बुधवार को जीआरपी थाने में जीआरपी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं कर सके इसके लिए जीआरपी के जवान और पदाधिकारी सतर्क रहेंगे और इसमें आरपीएफ, रेलकर्मियों और स्टेशन परिसर में स्थित दुकानों के संचालकों को भी सतर्क रहना जरूरी है। ट्रेनों में या स्टेशन परिसर में कोई भी असामाजिक तत्व या लावारिश वस्तु नजर आये तो अविलंब जीआरपी या आरपीएफ को सूचित करें। इसके साथ-साथ स्टेशन परिसर की साफ- सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए । मौके पर थाना प्रभारी ने कहा की यह आदेश रेल एसपी ने तमाम जीआरपी थाना प्रभारी को दिया है । जिसमें कहा गया कि थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के आरपीएफ थाना प्रभारी, स्टेशन मैनेजर, स्टाल संचालक और रेलकर्मियों के साथ बैठक कर गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों मे सुरक्षा और सफाई को लेकर जागरूकता फैलाये । बैठक में आरपीएफ एएसआई बीके मिश्रा, स्टेशन मास्टर बीएन सिंह, चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर मोइनाक दत्ता, सीटीआई विधुत बोस, डिप्टी एसएस कमर्शियल रीना त्रिपाठी, जीआरपी एएसआई शिव शंकर राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी