चक्रधरपुर रेल मंडल में हिदी दिवस पर क्विज हुई प्रतियोगिता

डीआरएम कार्यालय के सभागार में हिदी दिवस के अवसर पर रेल अधिकारियों के लिए हिदी क्विज का आयोजन किया गया। क्विज की अध्यक्षा डीआरएम विजय कुमार साहू ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:40 PM (IST)
चक्रधरपुर रेल मंडल में हिदी दिवस पर क्विज हुई प्रतियोगिता
चक्रधरपुर रेल मंडल में हिदी दिवस पर क्विज हुई प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : डीआरएम कार्यालय के सभागार में हिदी दिवस के अवसर पर रेल अधिकारियों के लिए हिदी क्विज का आयोजन किया गया। क्विज की अध्यक्षा डीआरएम विजय कुमार साहू ने किया। वहीं क्विज का संचालन एडीआरएम सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी बिनोद कुमार सिन्हा ने किया। क्विज के दौरान हिदी भाषा से संबधित प्रश्न अधिकारियों से पूछे गए। जिन अधिकारियों ने प्रश्न का सही उत्तर दिया उन्हें पुरस्कार स्वरूप पेन प्रदान किया गया। क्विज में रेल अधिकारियों के द्वारा जीते गए सभी पेन को सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक की पहल पर चक्रधरपुर की समर्थ संस्था के गरीब और असहाय छात्र-छात्राओं उपयोग के लिए उपहार स्वरूप प्रदान कर दिया गया। क्विज प्रतियोगिता में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अनूप पटेल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक देवब्रत नंदी, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (परिचालन) राजेश रौशन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सामान्य), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनीष पाठक, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक एके डे, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर चंद्रशेखर, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी सुनील कुमार सिन्हा, सहायक कार्मिक अधिकारी मोहम्मद इबरार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक एके मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।कार्यक्रम के आयोजन में राजभाषा विभाग के अनुवादक (प्रभारी) रणविजय कुमार, सुनील तिर्की व बिनोद कुमार का विशेष योगदान रहा।

------------------

29 सितंबर से लेकर 31 दिसंबर तक चलेगी हावड़ा हटिया स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता,चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से होते हुए हावड़ा हटिया स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन का परिचालन 29 सितंबर से लेकर 31 दिसंबर तक करेंगा। जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08615 हावड़ा हटिया स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 31 दिसंबर तक हावड़ा स्टेशन से प्रतिदिन रात 09:30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 06:30 बजे हटिया पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 08616 हटिया-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक हटिया स्टेशन से प्रतिदिन रात 09:40 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 06:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव रेलवे ने संतरागाछी, मछेदा, खड़गपुर, झारग्राम,घाटशिला, टाटानगर, मुरी, रांची स्टेशनों में दिया हैं। इस स्पेशल ट्रेन के चलने के कारण रेलवे ने ट्रेन नंबर 02804 व 02803 हावड़ा रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 सितंबर से अगले आदेश तक रद कर दिया हैं।

chat bot
आपका साथी