जिले में आज 2,30,598 बच्चों को पिलायी जाएगी पल्स पोलियो दवा

अंतरराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के पूर्व संध्या पर शनिवार को सदर अस्पताल परिसर से स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्कूली छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली में शामिल एएनएम स्वास्थ्य कर्मी वाह विद्यार्थी हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लिए नारेबाजी करते चल रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:28 PM (IST)
जिले में आज 2,30,598 बच्चों को पिलायी जाएगी पल्स पोलियो दवा
जिले में आज 2,30,598 बच्चों को पिलायी जाएगी पल्स पोलियो दवा

जासं, चाईबासा : अंतरराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के पूर्व संध्या पर शनिवार को सदर अस्पताल परिसर से स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्कूली छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली में शामिल एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी वाह विद्यार्थी हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लिए नारेबाजी करते चल रहे थे। सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकलकर सदर थाना, पोस्ट ऑफिस चौक, कचहरी रोड और जैन मार्केट चौक होते हुए फिर से सदर अस्पताल परिसर लौटी और जागरूकता रैली का समापन किया गया। जागरूकता रैली को अस्पताल के आरसीएच सुंदर मोहन समड द्वारा हरा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर आरसीएच पदाधिकारी ने कहा कि जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने का संदेश दिया गया ताकि अभियान शत-प्रतिशत सफल हो सके। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के प्रभारी सह कुपोषण उपचार केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, डॉक्टर सुजाता महतो, डॉक्टर फरहा फातमा, डॉक्टर संगीता मुंडरी, मनोरंजन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी काफी संख्या में मौजूद थे।

--------------------

क्या लक्ष्य

-2,30,598 बच्चों को पश्चिमी सिंहभूम में पिलायी जाएगी पल्स पोलियो दवा

-19 जनवरी को बूथों पर अधिक से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो पिलाने का प्रयास रहेगा।

-20 जनवरी को एएनएम घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को चिन्हित कर पोलियो का ड्राप पिलाएंगे।

-2297 पोलियो बूथ बनाये गये हैं जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से।

-115 बूथ अर्बन और 2182 बूथ ग्रामीण इलाकों में बनाये गये हैं।

-89 ट्रांजिट टीम, 2435 मोबाइल टीम, 4,859 वैक्सीनेटर, 1949 सहिया वैक्सीनेटर, 400 सुपरवाइजर व 27 सदस्य मोबाइल एंड ट्रांजिट टीम में सक्रिय।

chat bot
आपका साथी