तिरंगा फहराने की तैयारी पूरी, नहीं बंटेगी मिठाई

प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी व सीओ सुनील चन्द्र की संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:32 PM (IST)
तिरंगा फहराने की तैयारी पूरी, नहीं बंटेगी मिठाई
तिरंगा फहराने की तैयारी पूरी, नहीं बंटेगी मिठाई

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी व सीओ सुनील चन्द्र की संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी कार्यालयों शिक्षण संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में सुबह नौ बजे के बाद से झंडोत्तोलन करने और प्रभातफेरी एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ मिठाई अथवा खाद्य पदार्थ का वितरण नहीं करने का निर्णय लिया गया। विद्यालय में छात्रों को नही बुलाए जाने और सिर्फ विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा ही झंडोतोलन और राष्ट्रीय गान गए जाने, अधिकतम 20 व्यक्तियों के मास्क पहनने, सैनिटाइजर एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए झंडोत्तोलन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में नोवामुंडी कॉलेज के कुलजिंदर सिंह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की ज्योति हेंब्रम, नोवामुंडी थाना के एसआई प्रेमप्रकाश प्रसाद, वन विभाग वनपाल अभिषेक प्रधान, अमित कुमार महतो एवं राजकीय मध्य विद्यालय नोवामुंडी बाजार स्कूल की प्रधानाध्यापिका सलोमी धनवार आदि उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सुबह 9:05 बजे, वन विभाग कार्यालय में 9:10 बजे, राजकीय मध्य विद्यालय नोवामुंडी बाजार मिडिल स्कूल में सुबह 9:15 बजे, प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह 9:20 बजे, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय में 9:25 बजे, महूदी पंचायत भवन में 9:30 बजे, पशुपालन विभाग कार्यालय में 9:35 बजे, नोवामुंडी कॉलेज में 9:40 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 9:50 बजे, अंचल कार्यालय में 10 बजे, महिला थाना में 10:10 बजे और नोवामुंडी थाना में 10:20 बजे झंडोतोलन किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

chat bot
आपका साथी