पेंशन अदालत में हल हुई सेवानिवृत्त रेलवे कर्मियों की समस्याएं

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल का 33 वां पेंशन अदालत मंगलवार को डीआरएम कार्यालय के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:47 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:47 AM (IST)
पेंशन अदालत में हल हुई सेवानिवृत्त रेलवे कर्मियों की समस्याएं
पेंशन अदालत में हल हुई सेवानिवृत्त रेलवे कर्मियों की समस्याएं

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल का 33 वां पेंशन अदालत मंगलवार को डीआरएम कार्यालय के सभागार में एडीआरएम अनुप कुमार हेम्बरोम के नेतृत्व में संपन्न हुई। अदालत में चक्रधरपुर रेल मंडल से सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों की पेंशन संबंधी समस्याओं व शिकायतों के 95 मामलों को निस्तारण किया गया। जबकि चार केस में से एक केस दूसरे रेल मंडल का व तीन केस सीनी कारखाना का होने के कारण उसे संबधित विभाग के पास भेजा गया। 95 याचिकाएं चक्रधरपुर रेल मंडल के पेंशन अदालत के दायरे में थीं। इस प्रकार से अदालत में कुल 95 पेंशनधारियों ने पेंशन, पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्यूटी, रिवीजन ऑफ पेंशन, फिक्सड मेडिकल एलांउस, अविवाहित लड़कियों की पेंशन एवं सेटलमेंट से संबधित मामलों की शिकायत दर्ज करवाई थी। एडीआरएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि रेल प्रशासन प्रयास करेगी की पेंशन अदालत एक वर्ष में दो बार लगाई जाए। इस मौके पर अदालत में पर्सनल विभाग, एकाउंटस विभाग के अधिकारी सहित पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित दर्जनों की संख्या में सेवानिवृत्त रेलकर्मी व उनके परिजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी