चक्रधरपुर में हरी सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान

हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। कोरोना काल में हरी सब्जियों के भाव में बेतहाशा वृद्धि होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:06 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:06 PM (IST)
चक्रधरपुर में हरी सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान
चक्रधरपुर में हरी सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। कोरोना काल में हरी सब्जियों के भाव में बेतहाशा वृद्धि होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। कोरोना ने कईयों के रोजगार छीन लिया है। ऐसी स्थिति में घर चलाना काफी कठिन हो गया है। इधर हाल के दिनों में हरी सब्जियों के दामों में वृद्धि ने आग में घी डालने का काम किया है। चक्रधरपुर में हरी सब्जियों के साथ ही आलू और प्याज ने भी दम दिखा दिया है। चक्रधरपुर में आलू 32 तो प्याज 70 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। जबकि हरी सब्जियां भी 15 से 20 रूपए प्रति ढाई सौ ग्राम बिक रही है। टमाटर की लालिमा और बढ़ गई है। चक्रधरपुर में टमाटर 60 रुपए प्रति किलो बिक रही है। फूलगोभी 80 रुपए तो बंदगोभी 60 रुपए किलो बिक रही है। मूली 30 रुपए किलो की दर से बेची जा रही है। बैंगन 40-60, परवल, सीम, बरबट्टी 80, कुंदरु 30, लौकी 5 से 30 रुपए पीस बिक रही है।

chat bot
आपका साथी