''प्रयास'' को मिलेंगे पंख, वंचित बच्चों तक पहुंचेगी शिक्षा की रोशनी

मिशन एक प्रयास की बैठक टीम लीडर केशव मिश्रा की अगुवाई में चक्रधरपुर के थाना रोड स्थित साईं मांटेसरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:37 PM (IST)
''प्रयास'' को मिलेंगे पंख, वंचित बच्चों तक पहुंचेगी शिक्षा की रोशनी
''प्रयास'' को मिलेंगे पंख, वंचित बच्चों तक पहुंचेगी शिक्षा की रोशनी

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : मिशन एक प्रयास की बैठक टीम लीडर केशव मिश्रा की अगुवाई में चक्रधरपुर के थाना रोड स्थित साईं मांटेसरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई। बैठक में चक्रधरपुर के विभिन्न समुदायों से जुड़े प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए और मिशन एक प्रयास के कार्यों की सराहना करते हुए सदस्य के रूप में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता पर चर्चा हुई। जिसमें स्कूली शिक्षा की स्थिति को और बेहतर करने एवं मिशन एक प्रयास द्वारा चलाई जा रही निश्शुल्क शिक्षा केंद्र में पुन: कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं शुरु करने का निर्णय लिया गया। वहीं मेरमेरा एवं हरिजन बस्ती में फिजिकल डिस्टेंसिग के तहत कक्षाएं शुरु की गई है। जबकि भलियाकुदर और कुदलीबाड़ी में कुछ दिनों में कक्षा शुरु की जाएगी। बैठक में मिशन एक प्रयास के संगठन का विस्तार करने, गांव में गांवों के ही युवाओं की टोली बनाकर मिशन एक प्रयास को नई दिशा देने पर सहमति बनी। अभिभावकों में खासकर महिलाओं को बच्चों की शिक्षा एवं उनके सर्वांगीण के लिए जागरुक और प्रेरित करने पर जोर देने का प्रस्ताव पारित हुआ। वहीं बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध सदस्यों ने अपने अपने स्तर से हर तरह की मदद करने की बात कही। सामूहिक प्रयास से मिशन को वंचित बच्चों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से चक्रधरपुर प्रखंड को संपूर्ण साक्षर बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में मुख्य रुप से केशव मिश्रा, चंद्रशेखर महतो, राहुल हेम्ब्रोम, एम दास, कश्मीर कांडेयांग, सरिता कांडेयांग, राजीव कुमार रॉय, बी गागराई, वीरू लामाय, मंदीप वर्मा, शंकर सुंडी, संजय महतो, नरेश केड़िया, नागेश्वर प्रधान, डॉ आर पाठक, रवि शंकर झा, हीरामणि हेमब्रोम, सविता कुजुर, शोभा कुमारी मुखी, शिवानी मुखी, संजना मुखी, मनसा राम महतो, प्रीति होरो, विनोद भगेरिया तविता कुजुर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी