नाटकीय घटनाक्रम के बीच बलपूर्वक ले जाए गए पॉजीटिव पिता-पुत्री

नगर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोग खौफजदा हैं। शनिवार शाम नगर के पुराना बस्ती निवासी एक सर्राफा दुकानदार व उसकी पुत्री की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:20 AM (IST)
नाटकीय घटनाक्रम के बीच बलपूर्वक ले जाए गए पॉजीटिव पिता-पुत्री
नाटकीय घटनाक्रम के बीच बलपूर्वक ले जाए गए पॉजीटिव पिता-पुत्री

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : नगर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोग खौफजदा हैं। शनिवार शाम नगर के पुराना बस्ती निवासी एक सर्राफा दुकानदार व उसकी पुत्री की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई। यह सूचना उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल पर दी। सूचना मिलने के बाद सर्राफा दुकानदार व उसकी पुत्री दोनों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए। स्वास्थ्य विभाग के लोग उन्हें लेने पहुंचे, तो घर के अंदर मौजूद लोगों ने उनके साथ जाने से मना कर दिया और दरवाजा भी नहीं खोला। पूरे मामले की जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी गई। इसके बाद हरकत में आए पुलिस-प्रशासन के दल ने कई वाहनों के साथ सर्राफा दुकानदार के पुराना बस्ती स्थित आवास में धावा बोल दिया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी व उनके बारंबार समझाने के बाद भी सर्राफा दुकानदार नहीं माना। जिसके बाद घर का ताला तोड़कर उन्हें बलपूर्वक कोविड केयर सेंटर भेजा गया। देर रात तक चले इस नाटकीय घटनाक्रम रविवार सुबह नगर भर में चर्चा का विषय बन गया। शनिवार को ही चक्रधरपुर में दवा दुकानदार के कोरोना पॉजिटिव परिवार में वृद्धा की मौत से भी लोग खौफ में हैं। आसपास के लोग भी इस परिवार के घर जाने से परहेज कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर में एक दवा व्यवसायी के परिवार के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की 90 वर्षीय मां पिछले कई दिन से बीमार थीं और वह बेड पर ही थीं। अधिक उम्र होने के कारण उनकी कोरोना जांच नहीं हुई थी। शनिवार शाम कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मां का निधन हो गया। निधन की खबर से आसपास लोग भयाक्रांत हो गए हैं। लोग उनके घर जाने से परहेज कर रहे हैं। इसकी सूचना प्रशासन को दिए जाने के बाद प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया।

chat bot
आपका साथी