फलों के दाम में बेतहाशा वृद्धि अनार, संतरा पहुंचा 200 पार

बढ़ती गर्मी कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों की जरूरत अधिक से अधिक फलों पर आ टिकी है। उसी का फायदा उठाते हुए फल दुकानदारों ने फलों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:23 PM (IST)
फलों के दाम में बेतहाशा वृद्धि अनार, संतरा पहुंचा 200 पार
फलों के दाम में बेतहाशा वृद्धि अनार, संतरा पहुंचा 200 पार

संवाद सहयोगी, चाईबासा : बढ़ती गर्मी, कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों की जरूरत अधिक से अधिक फलों पर आ टिकी है। उसी का फायदा उठाते हुए फल दुकानदारों ने फलों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। चाईबासा में फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। रही सही कसर राज्य में लाकडाउन की घोषणा ने पूरी कर दी है। कल तक जो अंगूर 80 से 100 रुपये प्रति किलो बाजार में बेचा जा रहा था, अचानक ही बुधवार को 160 रुपये प्रति किलो के दर तक पहुंच गया। इसी प्रकार 140 रुपये वाला सेब 240 तक पहुंच चुका है। 2 दिन पहले 160 रुपये में मिलने वाला अनार 220 रुपये प्रति किलो कर दिया गया। संतरा भी 200 के पार पहुंच चुका है। वहीं गर्मी का फल तरबूज 30 से 40 रुपये किलो बेचा जा रहा है । केला 40 से लेकर 60 रुपये दर्जन बाजार में बिक रहा है । मार्केट में आने को तैयार आम की कीमत भी 200 प्रति किलो है। पपीता 60 रुपये प्रति किलो और अमरूद 120 प्रति किलो के हिसाब से बाजार में बिक रहा है। फल दुकानदार सिद्धेश्वर कुमार ने कहा कि मंडी में अचानक फलों के दाम 3 से 4 दिन के अंदर बढ़ गये। उम्मीद लगायी जा रही है कि लॉकडाउन के समय फलों के दाम में और भी वृद्धि देखने को मिलेगा। वैसे, कोरोना संक्रमण के दौरान लोग अधिक से अधिक फलों का इस्तेमाल कर रहे हैं । इसके अलावा मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार रमजान चल रहा है। इसमें फलों की बहुत जरूरत होती है। उसी को देखते हुए फलों के दाम में अचानक वृद्धि हुई है।

chat bot
आपका साथी