भिक्षाटन रैली निकाल कांग्रेस ने उठाई जनसमस्याएं

कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से रविवार को सुनीत शर्मा के नेतृत्व में भिक्षाटन रैली टुंगरी से निकाली गई जो सदर थाना के पास से उर्दू लाइब्रेरी, सेन टोला से सदर बाजार में पहुंचकर संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:36 PM (IST)
भिक्षाटन रैली निकाल कांग्रेस ने उठाई जनसमस्याएं
भिक्षाटन रैली निकाल कांग्रेस ने उठाई जनसमस्याएं

जागरण संवददाता, चाईबासा : कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से रविवार को सुनीत शर्मा के नेतृत्व में भिक्षाटन रैली टुंगरी से निकाली गई जो सदर थाना के पास से उर्दू लाइब्रेरी, सेन टोला से सदर बाजार में पहुंचकर संपन्न हुई। इसके बाद 18 फरवरी से एसडीओ कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का निर्णाय लिया गया। रैली आयोजित कर मांग की गई है कि नो- इंट्री खुलने से होने वाली परेशानी से आम जनता को निजात दिलाई जाए। भारी वाहनों के लिए चाईबासा शहर में बाईपास (¨रगरोड) की तत्काल आवश्यकता है। मंगला हाट बाजार से जेल रोड होते हुए कोर्ट रोड तक के सड़क की स्थिति पिछले तीन वर्षों से दयनीय है। पर्याप्त मैन पावर के अभाव में शहरी जलापूर्ति योजना को चलाने में अक्षम चाईबासा नगर परिषद के पदाधिकारियों ने नगर परिषद चुनाव के तुरंत बाद शहरी जलापूर्ति योजना से पल्ला झाड़ते हुए इसका संचालन पेयजल व स्वच्छता विभाग के पास ही रहने दिया जिससे आज अपने चाईबासा शहर के अधिकांश इलाकों में पेयजल की स्थिति काफी गंभीर है और हम सबको शुद्ध पेयजल की नितांत आवश्यकता है। इसके साथ ही एक तरफ सरकार स्वच्छता की बात करती है। वहीं दूसरी तरफ अपने चाईबासा शहर में श्मसान घाट के पास कूड़ा-करकट का ढ़ेर लगा हुआ है जिसे हटवाने के लिए काफी सामाजिक संगठनों ने अपनी ओर से अनेकों बार प्रयास किया। परंतु नगर परिषद व जिला प्रशासन इसपर मौन धारण किए हुए है। इसके कुछ ही दूर पर रोरो नदी है, जो कि दूषित होती जा रही है। जल प्रदूषण भी एक गंभीर समस्या है। वहीं प्रसिद्ध प्राचीन काली मंदिर है जिससे हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है । साथ ही साथ नजदीक में रह रहे हजारों लोगों को भी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अत: इससे निजात पाने की बहुत आवश्यकता है। भिक्षाटन रैली में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी