जगन्नाथपुर क्षेत्र से 45 हजार वोट प्राप्त करना लक्ष्य : गिलुवा

जगन्नाथपुर क्षेत्र से 45 हजार वोट प्राप्त करना लक्ष्य : लक्ष्मण गिलुवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:33 PM (IST)
जगन्नाथपुर क्षेत्र से 45 हजार वोट प्राप्त करना लक्ष्य : गिलुवा
जगन्नाथपुर क्षेत्र से 45 हजार वोट प्राप्त करना लक्ष्य : गिलुवा

संवाद सूत्र, जैंतगढ़ : मनाबेड़ा सिलाईसाई फुटबॉल मैदान में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में आयोजित प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह ¨सहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा पिछली बार भी हमने नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांगा था। इस बार भी नरेंद्र भाई मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांगा जाएगा। नरेंद्र मोदी ने सबका साथ और सबका विकास के वादे को पूरा किया है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी इसका लाभ मिल रहा है। नरेंद्र मोदी का काम बोल रहा है हम काम करने मे विश्वास रखते हैं। शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत योजना, गांव-गांव में सड़क का जाल, उज्जवला योजना, पेयजल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार, सड़क की व्यवस्था हमने प्राथमिकता के आधार पर की है। आगे भी जन सेवा करते रहेंगे। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को अवसरवादियों का गठबंधन बताया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता जनार्दन भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से 45 हजार वोट पाना हमारा लक्ष्य है। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने भारत को सशक्त बनाया है। भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है तथा विकास की गंगा बही है। भय, भूख, भ्रष्टाचार से छुटकारा मिला है। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कहा कि सरकार गरीब, दलित, पिछड़ा, दबे-कुचले और गरीब सवर्णो के उत्थान के लिए जो काम किया है वह सराहनीय है कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां बताएं। कार्यक्रम में लगभग दो हजार की भीड़ उपस्थित थी। धन्यवाद ज्ञापन भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष राय भूमिज ने किया।

chat bot
आपका साथी