कोरोना काल में बढ़ी रेलवे प्लेटफार्म टिकट की दर चक्रधरपुर रेल मंडल में घटी, अब 10 रुपये में मिलेगा टिकट

चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर में संशोधन करने के बाद दर 10 रुपये कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:25 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:25 AM (IST)
कोरोना काल में बढ़ी रेलवे प्लेटफार्म टिकट की दर चक्रधरपुर रेल मंडल में घटी, अब 10 रुपये में मिलेगा टिकट
कोरोना काल में बढ़ी रेलवे प्लेटफार्म टिकट की दर चक्रधरपुर रेल मंडल में घटी, अब 10 रुपये में मिलेगा टिकट

जासं, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर में संशोधन करने के बाद दर 10 रुपये कर दी गई है। दरअसल कोरोना संक्रमण के दौरान रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की दर बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई थी लेकिप अब जब कोरोना संक्रमण की दर घटकर सामान्य स्थिति में पहुंच गई है और ट्रेनों से भी स्पेशल टैग हटाया जा रहा है। इस वजह से रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट का मूल्य भी 30 से घटाकर 10 रुपये कर दिया है। कोरोना काल में चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन में प्लेटफार्म टिकट का दर 30 रुपये, चक्रधरपुर में 20 रुपये, राउरकेला में 30 रुपये तथा झारसुगुडा स्टेशन में 30 रुपये था। रेल प्रशासन ने टिकट का दर को घटा कर 10 रुपये कर दिया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों में अब 10 रुपये में प्लेटफार्म टिकट मिलेगा। प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। दाम कम किए जाने के बाद टिकटों की बिक्री भी बढ़ेगी।

---------------

यात्री के इलाज को मुंबई मेल को 35 मिनट तक रोका

जासं, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में हावड़ा मुंबई मेल को 35 मिनट तक रोक कर मेल में सफर कर रहें 31 वर्षीय यात्री का इलाज रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर के डाक्टर ने किया। जानकारी के अनुसार उक्त यात्री का नामतपन महतो है। वह मुंबई मेल कोच नंबर एस 11 के बर्थ नंबर सात में कल्याण से खड़गपुर स्टेशन तक की यात्रा कर रहा था। सफर के दौरान अचानक उनके दिल की धड़कन बढ़ गई थी। साथ ही बेहोश भी हो जा रहा था। इसके अलावा वह दूसरे यात्रियों से असामान्य व्यवहार कर रहा था। सह यात्रियों ने ट्रेन के टीटीई से डाक्टर की सहायता मांगी। मुंबई मेल के चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचने पर रेलवे अस्पताल की डाक्टर नंदनी सांडा ने यात्री के स्वास्थ्य की जांच की। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने यात्री का अस्पताल में भर्ती होने को कहा पर वह नहीं माना। इस घटना क्रम में मुबई मेल चक्रधरपुर स्टेशन में 35 मिनट तक रुकी रही। अंत में डाक्टर ने उसे उचित सलाह व दवा दिया। उसके बाद मुंबई मेल को हावड़ा की ओर रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी