चक्रधरपुर बाजार में नहीं दिख रहा कोरोना का भय

एक बार फिर से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद लोगों की बढ़ती लापरवाही प्रशासन के लिए चिंता का सबब बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 08:44 PM (IST)
चक्रधरपुर बाजार में नहीं दिख रहा कोरोना का भय
चक्रधरपुर बाजार में नहीं दिख रहा कोरोना का भय

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : एक बार फिर से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद लोगों की बढ़ती लापरवाही प्रशासन के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। चक्रधरपुरर में इसे लेकर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने डेढ़ घंटे तक चक्रधरपुर में पैदल भ्रमण कर लोगों व दुकानदारों से सहयोग की अपील और गाइडलाइंस का अनुपालन करने की सख्त हिदायत दी थी। लेकिन चक्रधरपुर बाजार, दुकानों में एसडीओ अभिजीत सिन्हा के प्रयास के बावजूद लापरवाही का आलम जारी है। शुक्रवार को बाजार में लोगों के मुंह पर मास्क तो लगा दिखा, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोगों में पहली जैसी जागरूकता और सजगता नहीं दिखी। बाजार में कहीं भी लोग शारीरिक दूरी का अनुपालन करते नजर नहीं आए। बाजार में अब भी सामान्य दिनों की भांति लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोगों में कोरोना को लेकर भय नहीं दिख रहा है। लोग बीमारी से नहीं बल्कि पुलिस की कार्रंवाई से बचने के लिए मास्क लगा रहे हैं। कोरोना को लेकर लोगों की यह लापरवाही आने वाले समय में बहुत भयावह हो सकती है।

दुकानदार भी बने मूकदर्शक, नहीं की घेराबंदी चक्रधरपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर दुकानदारों में भी अब पहले जैसी सजगता नहीं है। एसडीओ के निर्देश के बावजूद शुक्रवार को बाजार में कहीं बदलाव नजर नहीं आया। लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दुकानदारों द्वारा कोई उपाय नहीं किए गए। दुकान के बाहर कहीं बैरिकेडिग या घेराबंदी नहीं की गई और ना ही शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए गोल घेरा बनाए गए। चक्रधरपुर थाना के सामने ही दुकानदार एसडीओ के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। सब्जी विक्रेता भी गोल घेरा बनाकर साग सब्जी नहीं बेच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी