धनबाद एलेप्पी के कनेक्टिविटी के लिए जल्द चलेगी पैसेंजर ट्रेनें : डीआरएम

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह मझगांव के पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई ने कोरोना काल में बंद हुई पैसेंजर ट्रेनों को फिर से चलाने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:28 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:28 PM (IST)
धनबाद एलेप्पी के कनेक्टिविटी के लिए जल्द चलेगी पैसेंजर ट्रेनें : डीआरएम
धनबाद एलेप्पी के कनेक्टिविटी के लिए जल्द चलेगी पैसेंजर ट्रेनें : डीआरएम

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह मझगांव के पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई ने कोरोना काल में बंद हुई पैसेंजर ट्रेनों को फिर से चलाने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मंत्री ने डीआरएम को मांगपत्र सौंपकर बताया कि पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से चाईबासा, गुवा, जामदा, बड़बिल रेलखंड तथा टाटानगर से राउरकेला स्टेशन के बीच आने वाले छोटे स्टेशनों में रहने वाले गरीब यात्रियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरीब लोगों की लाइफ लाइन है पैसेंजर ट्रेनें। पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलने से इस क्षेत्र के गरीब लोगों के रोजगार पर भी असर पड़ा है। पूर्व मंत्री ने डीआरएम से कहा कि टाटा एलप्पी को लोग विशेषकर एंबुलेंस गाड़ी के रूप में जानते हैं पर उसका भी परिचालन बंद है इसको भी चालू किया जाए। इसपर डीआरएम विजय कुमार साहू ने पूर्व मंत्री को आश्वासन देते हुए कहा कि धनबाद एलप्पी को राउरकेला में कनेक्टिविटी के लिए लोकल ट्रेन का परिचालन होगा। साथ ही चाईबासा गुवा जामदा रूट में भी सवारी गाड़ी का परिचालन जल्द किया जाएगा। पूर्व मंत्री ने सोनुवा-गोईलकेरा क्षेत्र के यात्रियों को हो रही परेशानी व दोनों ही स्टेशनों पर साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव देने की मांग की। जिस पर डीआरएम ने कहा कि पैसेंजर ट्रेनें चलाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मौके पर सीनियर डीसीएम मनीष पाठक, देब कुमार बनर्जी, दुनिया कुम्हार, मधु दास मौजूद रहे।

---------------------

गोईलकेरा, बिश्रा, बंडामुंडा तथा बामड़ा स्टेशन में उत्कल एक्सप्रेस का हटा स्टापेज

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : साउथ बिहार एक्सप्रेस का कई स्टेशनों से स्टॉपेज हटाने के बाद अब रेलवे ने उत्कल एक्सप्रेस का भी स्टॉपेज चक्रधरपुर रेल मंडल के चार स्टेशनों से हटा दिया है। मंडल के अधीन आने वाले गोईलकेरा, बिश्रा, बंडामुंडा तथा बामड़ा स्टेशन में उत्कल एक्सप्रेस स्टॉपेज रेल प्रशासन ने हटा दिया है। विदित हो कि रेलवे 27 जनवरी से ट्रेन नंबर 08477 व 30 जनवरी से ट्रेन नंबर 08478 पुरी योग नगर ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को चलाने की अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना में चक्रधरपुर रेल मंडल के गोईलकेरा, बिश्रा, बंडामुंडा तथा बामड़ा स्टेशन से उत्कल एक्सप्रेस का स्टॉपेज हटा दिया है। साथ ही उत्कल एक्सप्रेस के परिचालन के समय में भी परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने उत्कल एक्सप्रेस का विस्तार योग नगर ऋषिकेश तक कर दिया है। इससे पहले उत्कल एक्सप्रेस हरिद्वार तक ही जाती थी। नई अधिसूचना जारी होने से पहले अप उत्कल एक्सप्रेस पुरी से खुलकर चक्रधरपुर स्टेशन सुबह 07:25 बजे आती थी। अब यह ट्रेन सुबह 7 बजे आएगी। वहीं पहले ऋषिकेश से खुलकर चक्रधरपुर आने वाली डाउन उत्कल एक्सप्रेस शाम 06:45 बजे आती थी। अब वह 04:33 बजे चक्रधपुर पहुंचेगी। ज्ञात हो कि कोरोना काल के बाद साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने के बाद रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के कई स्टेशनों से स्टॉपेज हटा दिया था। जो आज स्टॉपेज नहीं दिया गया है। सिर्फ मंडल के बामड़ा स्टेशन में स्थानीय लोगों के द्वारा रेल चक्का जाम करने के बाद साउथ बिहार एक्सप्रेस का स्टॉपेज रेलवे ने दे दिया है।

chat bot
आपका साथी