अपने परिवार संग पारा शिक्षक नोवामुंडी में भी देंगे गिरफ्तारी

नोवामुंडी इकाई एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को बीआरसी कार्यालय परिसर में आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:47 PM (IST)
अपने परिवार संग पारा शिक्षक नोवामुंडी में भी देंगे गिरफ्तारी
अपने परिवार संग पारा शिक्षक नोवामुंडी में भी देंगे गिरफ्तारी

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी इकाई एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को बीआरसी कार्यालय परिसर में आयोजित हुई। नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान प्रखंड के सभी 177 पारा शिक्षकों ने मंगलवार को परिवार संग नोवामुंडी थाने में गिरफ्तारी देने का निर्णय लिया है। इसके लिए सोमवार को नोवामुंडी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। बैठक में आलोक शर्मा, शुभनाथ महतो, रामचरन चतार,र ाजेश महतो, मधुसूदन पान, सुधीर महतो, राजेंद्र महतो, मणिशंकर प्रसाद, विश्वजीत प्रधान, माला ठाकुर, गुंजन, अनिता, मरियम धनवार, रायवती, संजय, अनुकरन, काकोली, सिम्पू, एलिजाबेथ, सरोज, वीना, सुचित्रा, नामलेन, पूनम बोबोगा, बंगरा चंपिया, सुमित महतो, तिलोतमा, चायना बोस, बिस्टु सबैया, मिनती प्रधान, कुमारी पूनम, पापीया आपट, मनिष बिरुली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी