चाईबासा में खुलेगा पलाश ब्रांड का आउटलेट : उपायुक्त

झारखंड राज्य के ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के माध्यम से राज्य की ग्रामीण महिलाएं उधमिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय स्थान बना रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:03 PM (IST)
चाईबासा में खुलेगा पलाश ब्रांड का आउटलेट : उपायुक्त
चाईबासा में खुलेगा पलाश ब्रांड का आउटलेट : उपायुक्त

जासं, चाईबासा : झारखंड राज्य के ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के माध्यम से राज्य की ग्रामीण महिलाएं उधमिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय स्थान बना रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में सखी मंडल की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को अच्छी कीमत एवं बाजार में विशिष्ट पहचान दिलाने के उद्देश्य से रजिस्टर्ड पलाश ब्रांड को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के आलोक में बुधवार को विभागीय सचिव आराधना पटनायक के द्वारा राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त को पलाश गिफ्ट हैंपर भेज गया है। सचिव के द्वारा भेजे गए भेंट को उपायुक्त अरवा राजकमल एवं उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी को जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेंद्र जारिका के द्वारा बुधवार को सौंपा गया। इस मौके पर डीसी ए. राजकमल ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा पूरे राज्य की ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित एवं संग्रहित सभी प्रकार के उत्पादों को पलाश के बैनर तले समान ब्रांड के तहत बाजार से जोड़ने का यह सकारात्मक प्रयास है। इसके तहत जिला स्तर पर प्रशासनिक कार्यालय अथवा उचित स्थान पर पलाश के उत्पादों का एक्सक्लूसिव आउटलेट की शुरूआत जल्द की जायेगी। विभाग की इस पहल के तहत गांव की दीदियों के साम‌र्थ्य से आने वाले दिनों में इस ब्रांड को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने में काफी मददगार होगी।

chat bot
आपका साथी