सोनुवा के उड़नचौका व गोंडासाई गांव में डायरिया का प्रकोप

सोनुवा के उड़नचौका और गोंडासाई गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। गांव के दर्जनों लोग डायरिया के चपेट में आ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:35 PM (IST)
सोनुवा के उड़नचौका व गोंडासाई गांव में डायरिया का प्रकोप
सोनुवा के उड़नचौका व गोंडासाई गांव में डायरिया का प्रकोप

संवाद सूत्र, सोनुवा : सोनुवा के उड़नचौका और गोंडासाई गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। गांव के दर्जनों लोग डायरिया के चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद डायरिया से आक्रांत इन सभी लोगों को सोनुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। सभी मरीजों का यहां ईलाज चल रहा है। सोमवार की शाम से गांव के कई लोगों को अचानक दस्त व उल्टी होने लगी। जिसके बाद इस गांव की निवासी पोड़ाहाट पंचायत की पंचायत समिति सदस्य रानी बांदिया ने इसकी सूचना सोनुवा अस्पताल को दिया। मरीजों को अस्पताल के एंबुलेंस से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई लोगों को मंगलवार की सुबह भी अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। इधर इन गांवों में डायरिया फैलने की खबर मिलने पर पोड़ाहाट पंचायत के मुखिया अजीत माझी भी मंगलवार सुबह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मरीजों का हाल जाना और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. पराव माझी से गांव में मेडिकल कैम्प लगाने का आग्रह किया। गांव पहुंची मेडिकल टीम, बीडीओ ने भी लिया जायजा

सोनुवा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. पराव माझी के नेतृत्व में मेडिकल टीम भी उड़नचौका और गोंडासाई गांव पहुंची। डाक्टर और मेडिकल टीम ने गांव में डायरिया पीड़ित लोगों के घरों में जाकर पूरी स्थिति का जायजा लिया। सोनुवा के बीडीओ नंदजी राम भी मौके पर गांव पहुंचे। उन्होंने भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पूरी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने डायरिया पीड़ित परिवारों और अन्य ग्रामीणों से मिलकर साफ-सफाई और खानपान पर विशेष सावधानी बरतने को कहा। बीडीओ गांव से वापस लौटकर अस्पताल भी पहुंचे और अस्पताल में भर्ती डायरिया पीड़ितों का हाल जाना। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल की साफ-सफाई के बारे में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। डीडीटी व ब्लीचिग छिड़काव का आदेश दिया। सोनुवा के बीडीओ नंदजी राम को जैसे ही गोंडासाई गांव के आसपास डायरिया फैलने की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत चिकित्सा प्रभारी से जानकारी लेते हुए गांव पहुंच स्थिति का जायजा लिया। सभी ग्रामीणों में अधिकतर मरीजों में उल्टी व दस्त की शिकायत पाई गई है। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द ही स्थिति नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया है। गांव में एहतियात बरतने का आदेश दिया गया है। वहीं डीडीटी व ब्लीचिग के छिड़काव हेतु निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी ने ग्रामीणों को इस दौरान उबला हुआ पानी-पीने की सलाह दी। बरसात में चारों और पानी से घिर जाता है गांव

गोंडासाई गांव चारों और से पानी से घिरा हुआ है। जिस कारण बरसात में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव के समीप ही एक बड़ा तालाब है वहीं दोनों किनारों में नहर बना है। लगातार हो रही बारिश के कारण स्थिति खराब है।

chat bot
आपका साथी