पीएबीएम स्कूल बूथ केंद्र में सिर्फ तीन लोगों ने भरे आवेदन

प्रोफेसर अब्दुल बारी मेमेरियल हाईस्कूल (पीएबीएम) बूथ केंद्र में दो दिनो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 09:31 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 09:31 PM (IST)
पीएबीएम स्कूल बूथ केंद्र में सिर्फ तीन लोगों ने भरे आवेदन
पीएबीएम स्कूल बूथ केंद्र में सिर्फ तीन लोगों ने भरे आवेदन

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : प्रोफेसर अब्दुल बारी मेमेरियल हाईस्कूल (पीएबीएम) बूथ केंद्र में दो दिनों के विशेष शिविर में जनवरी 2021 को 18 साल आयु पूरे करने वाले तीन लोगों ने मतदाता परिचय पत्र के लिए आवेदन भर दिया है। दो दिनों की विशेष शिविर में आवेदन भरने वाले आंकड़े से यह तो साफ हो जाता है कि शिविर लगने की जानकारी लोगों को नहीं थी। केवल आनन-फानन में विशेष शिविर लगाकर औपचारिकता पूरी की गई। मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र के लिए आवेदन पत्र भरने के पहले प्रचार प्रसार की जरूरत थी, परंतु ऐसे नहीं कर 27 नवंबर के दिन वाएटसप में बीएलओ को सूचना देकर प्रशिक्षण के लिए सूचना देकर बुला लिया गया। जिनको मैसेज नहीं मिला उन्हें मोबाइल के जरिए फोन करके बुलाया गया। प्रशिक्षण खत्म होते ही सभी बूथ लेबल पदाधिकारियों को अपने-अपने संबंधित बूथ केंद्र पहुंचकर 28 व 29 नवंबर को विशेष शिविर लगाकर जनवरी 2021 को 18 साल पूरे करने वाले वयस्कों के नाम की मतदाता परिचय पत्र के लिए आवेदन प्रपत्र भरने को कहा गया। जिनके नाम त्रुटि हैं उनके नाम शुद्धीकरण के लिए आवेदन भरने को कहा गया। सीओ सुनील चन्द्र ने शनिवार को विशेष शिविर के पहले दिन पीएबीएम बूथ केंद्र निरीक्षण के बाद लौट गए। निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 101 की बीएलओ अनिता देवी ड्यूटी पर तैनात थी। जबकि बूथ संख्या 100 की बीएलओ ज्योति हेम्ब्रम बूथ से नदारद थी। प्रचार प्रसार के अभाव में अधिकतर लोग नए मतदाता परिचय पत्र भरने और शुद्धीकरण के लिए आवेदन पत्र भरने में असमर्थ रहे।

chat bot
आपका साथी