क्योंझर में 80 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि, महादेवनिशा ग्राम कंटेनमेंट जोन घोषित

पिछले कुछ दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट से जिला प्रशासन और क्षेत्र के लोग राहत की सांस ले रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:17 AM (IST)
क्योंझर में 80 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि, महादेवनिशा ग्राम कंटेनमेंट जोन घोषित
क्योंझर में 80 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि, महादेवनिशा ग्राम कंटेनमेंट जोन घोषित

संवाद सूत्र, बड़बिल : पिछले कुछ दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट से जिला प्रशासन और क्षेत्र के लोग राहत की सांस ले रहे थे। वहीं, बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी कोविड-19 अपडेट से एक बार फिर जिलावासियों के बीच भय और हताशा का माहौल है। बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हुई है जिनमें 66 आनंदपुर, बंसपाल, बड़बिल, घसीपुरा, घटगांव, हाटोडीही, जोड़ा, केन्दुझर और कोविड हॉस्पिटल के स्थानीय मरीजों के संपर्क में आने और 14 जिले के चंपुआ, हरिचंदनपुर, केंदुझर सदर, सहर पदा और तेलकोई के विभिन्न सीएलटी के होने की सूचना दी गई है। बुधवार को जारी रिपोर्ट के आधार पर जोड़ा नगरपालिका के वार्ड संख्या तीन में तीन संक्रमित होने और जोड़ा प्रखंड अंतर्गत बोलानी में दो एवं देवझर ग्रामपंचायत के महादेवनिशा में छह पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र में हलचल मच गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देवझर सरपंच मंगल मुंडा ने पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

chat bot
आपका साथी