नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन चुनाव होने की जगी उम्मीद

टाटा स्टील से संबंध नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन चुनावी तिथि दो-तीन दिनों के भीतर घोषणा होने की उम्मीद है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 07:36 PM (IST)
नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन चुनाव होने की जगी उम्मीद
नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन चुनाव होने की जगी उम्मीद

संसू, नोवामुंडी : टाटा स्टील से संबंध नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन चुनावी तिथि दो-तीन दिनों के भीतर घोषणा होने की उम्मीद है। इंडियन नेशनल माइंस वर्कर्स फेडरेशन अध्यक्ष सह बेरमो विधानसभा विधायक राजेंद्र सिंह के निधन के बाद अध्यक्ष पद का प्रभार उनके बेटे विधायक अनूप सिंह के जिम्मे है। नोवामुंडी के यूनियन चुनाव लड़ने के लिए किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे नेताओं में चर्चा है कि यूनियन चुनाव कार्य संपन्न के लिए शंभू सिंह और महेश प्रसाद को प्रभार मिला है। फिलहाल दोनों प्रभारी चुनाव पदाधिकारी कब नोवामुंडी आकर चुनावी तिथि की घोषणा करेंगे उन पर निर्भर है। यूनियन चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे नेता चुनावी तिथि घोषणा के इंतजार में हैं। नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन की पिछले बार की चुनाव 30 अक्टूबर 2017 को संपन्न हुई थी। इस तरह से देखा जाए तो यूनियन चुनाव की कार्यावधि 30 अक्टूबर को ही खत्म हो चुका है। सत्ता गुट से अलग हो चुके अध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने एक अलग से गुट तैयार कर चुनाव में भाग्य आजमाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी को लेकर श्रमायुक्त सह रजिस्टार को पत्र भेजकर चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए पत्र प्रेषित कर चुके हैं। विपक्ष की भूमिका अदा कर रहे पूर्व यूनियन महासचिव जीटी रेड्डी ने भी अपने पुराने और नए चेहरे साथी कर्मचारियों को लेकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं। कॉपरेटिव सोसायटी सचिव समीर खान ने भी यूनियन चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए ताल ठोकना शुरू कर दिया है। वहीं राज ऋषि रॉय ने भी अपने अकेले के दम पर सभी चारों गुट से लोहा लेने के लिए निर्दलीय ही महासचिव पद से चुनाव लड़ने के लिए घोषणा की है। इस तरह से देखा जाए तो यूनियन चुनाव में कुल चार गुट हिस्सा ले रहे हैं। चुनावी समर में भाग्य आजमाने वाले नेताओं को अपने नाम के एक-एक वोट देने के लिए लगभग 12 सौ यूनियन कर्मचारी सदस्य चुनावी तिथि घोषणा होने के इंतजार में हैं। कर्मचारी सभी गुटों के 8 सदस्यों वाले गुट में शामिल किए गए नए चेहरे को देखना चाहते हैं। यूनियन चुनाव नेताओं के चेहरे के साथ व्यवहार और कार्यशैली पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। -समीर खान ने तैयार किया चौथा गुट-----

कॉपरेटिव सोसायटी सेक्रेटरी समीर खान ने भी चौथे गुट तैयार कर चुनाव लड़ने की कवायद शुरू कर दी है। इन्हें अपने कर्मचारी साथी वोटरों से काफी उम्मीद है। इन्होंने सभी आठों पदों में सभी अलग-अलग सेक्शन से नए चेहरे को शामिल कर एक टीम तैयार की है। टीम सदस्य अभी से ही चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए वोटरों से मिलकर रूटीन वर्क में लग गए हैं। इनकी टीम वर्क को देखकर अन्य गुट नेताओं ने भी ड्यूटी स्थल से लेकर होटल, पान गुमटी, चाय दुकान आदि जगहों पर कर्मचारियों से मिलकर हाथ जोड़कर इस बार चुनाव में सहयोग करने की अपील शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी