मधुसूदन अग्रवाल को थमाया गया चाईबासा चैंबर के न्याय का हथौड़ा

चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2021-23 की 120 वीं प्रथम कार्यसमिति की बैठक चाईबासा में गुरुवार को हुई। इसमें चाईबासा चैंबर ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी अनूप कुमार सुल्तानिया ने सत्र 2021-23 की कार्यसमिति को भंग करने की अधिसूचना जारी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:54 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:54 PM (IST)
मधुसूदन अग्रवाल को थमाया गया चाईबासा चैंबर के न्याय का हथौड़ा
मधुसूदन अग्रवाल को थमाया गया चाईबासा चैंबर के न्याय का हथौड़ा

जागरण संवाददाता, चाईबासा : चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2021-23 की 120 वीं प्रथम कार्यसमिति की बैठक चाईबासा में गुरुवार को हुई। इसमें चाईबासा चैंबर ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी अनूप कुमार सुल्तानिया ने सत्र 2021-23 की कार्यसमिति को भंग करने की अधिसूचना जारी की। निवर्तमान अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल को चाईबासा चैंबर ट्रस्ट की संविधान की प्रति देकर अध्यक्ष पद सौंप दिया। इसके बाद अनूप कुमार सुल्तानियां ने मधुसूदन अग्रवाल को न्याय का हथौड़ा प्रदान किया। इस सत्र में चाईबासा शहर से 20, पश्चिमी सिंहभूम जिले के अन्य भागों से 20 व 10 महिला सदस्य समेत कुल 50 नए सदस्य बनाने का प्रस्ताव रखा गया। नए सदस्यता ग्रहण करने के लिए शुल्क में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया। सदस्यता के लिए आवेदन फार्म शुल्क 200 रुपये, पुरुष सदस्य हेतु 10,000 रुपये, महिला सदस्य हेतु 5,000 रुपये तथा द्विवार्षिक शुल्क 1,500 रुपये प्रस्तावित किया गया। तय हुआ कि सदस्यता अभियान 1 से 30 नवंबर तक चलाया जाएगा। सत्र 2021-23 के नए एवं पुराने सभी सदस्यों को प्रमाण एवं पहचान पत्र 31 दिसंबर तक वितरण किया जायेगा। उक्त कार्य का दायित्व संयुक्त सचिव नितिन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष आदित्य विक्रम शारडा को दिया गया।

---------------

उपसमितियों के सभापतियों की गई घोषणा -

लीज समिति अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, चैंबर भवन समिति के सभापति नितिन प्रकाश, वस्त्र एवं होजियरी समिति के शिबूलाल अग्रवाल, बैंक समिति के विकास गोयल, रेल समिति के संजय चौबे,स्वास्थ्य समिति के दुर्गेश खत्री, स्वच्छता समिति के नितिन अग्रवाल, कम्प्यूटर एवं वेबसाइट समिति आदित्य विक्रम शारडा, खान एवं भूतत्व समिति के गौतम राठौर, जनसंपर्क समिति सतीश करनानी, पेयजल एवं जल संसाधन समिति के प्रताप कटियार, डायरेक्ट टैक्स समिति के सीए मुकेश पोद्दार, वन एवं पर्यावरण समिति विकास अग्रवाल, रिटेल ट्रेड समिति अजय कुमार अग्रवाल, जीएसटी समिति विवेक कुमार सिन्हा, कानून व्यवस्था एवं यातायात समिति हाजी वकील खान, शहरी विकास समिति बिनोद कुमार दाहिमा , खेलकूद समिति पिटू अग्रवाल, होटल एवं रेस्टोरेंट समिति निशा केडिया, ऑटोमोबाइल समिति निर्मला गुप्ता, मोबाइल व्यवसाय समिति मुकेश मोदी, विद्युत समिति सरदार इंद्रजीत सिंह रंधावा, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट समिति महेश गोयल, थोक खाद्यान्न समिति पवन कुमार अग्रवाल, विधिक जागरूकता समिति विकास दोदराजका, हार्डवेयर समिति अनूप जोशी, श्रम एवं मापतौल समिति निखिल अग्रवाल, योग समिति सरदार जसपाल सिंह भमरा, मौसमी कृषि उत्पाद समिति अमित रूंगटा, उद्योग समिति नीरज संदवार, सड़क एवं परिवहन समिति नरेश अग्रवाल, खुदरा खाद्य समिति बाबूलाल विजयवर्गी को सभापति मनोनीत किया गया है।

chat bot
आपका साथी