मझगांव में नवविवाहिता ने लगाई फांसी, मायका वालों को दहेज के लिए बेटी की हत्या का शक

मझगांव में रविवार रात को एक विवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद थाना प्रभारी अकील अहमद प्रशिक्षु दारोगा देवानन्द कुमार समेत अन्य पुलिस बल ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 09:35 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 09:35 PM (IST)
मझगांव में नवविवाहिता ने लगाई फांसी, मायका वालों को दहेज के लिए बेटी की हत्या का शक
मझगांव में नवविवाहिता ने लगाई फांसी, मायका वालों को दहेज के लिए बेटी की हत्या का शक

संवाद सूत्र, मझगांव : मझगांव में रविवार रात को एक विवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद थाना प्रभारी अकील अहमद, प्रशिक्षु दारोगा देवानन्द कुमार समेत अन्य पुलिस बल ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की। मृतका पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना के हल्दीपोखर गांव निवासी फकरे आलम की पुत्री है। मृतका के मामा दानिश ने अपनी भगीनी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पति मो. सैफ उर्फ मो. शोएब, ससुर मो. रमजान, सास अकीदा खातून, ननद कनीजा अंजुम व देवर मो. मेराज के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस पति मो. सैफ उर्फ मो. शोएब को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फकरे आलम की पुत्री 18 वर्षीय शाहजहां परवीन ने लगभग 4 माह पूर्व ही मझगांव निवासी मो. सैफ के साथ प्रेम विवाह किया था। इस संबंध में थाना प्रभारी अकील अहमद ने बताया की प्रथम दृष्टया ये फांसी लगाकर जान गंवाने जैसा प्रतीत हो रहा है। पति ने कहा, फंदे से लटकर पत्नी ने की खुदकुशी

पति मो. सैफ ने बताया कि शनिवार संध्या 8 बजे जब वो घर पहुंचा तो देखा कि शाहजहां फंदे से लटकी हुई है। तुरंत शाहजहां को फंदे से उतारा मगर तबतक उसकी सांस थम चुकी थी। इसके बाद उसके मायके वालों को फोन किया गया। भांजी के गले में काला दाग, गर्दन दबाकर की गई हत्या : दानिश

घटना की जानकारी होने पर हल्दीपोखर गांव से लड़की का मामा रात में ही मझगांव पहुंच गया। ससुराल वालों पर दहेज के नाम पर हत्या करने का इल्जाम लगाया और थाना में ससुराल पक्ष के लोगों पर मामा दानिश के बयान पर मझगांव थाना में मामला दर्ज हुआ। दर्ज मामले में कहा गया कि शनिवार की रात 9.30 बजे मझगांव निवासी रिश्ते में साला मो. पप्पू ने फोन किया कि भांजी शाहजहां घर में फांसी लगा कर मर गई है। इस सूचना पर मैंने अपने परिवार के साथ मझगांव पहुंचकर देखा तो भांजी का शव उसके ससुराल में खटिया पर रखा हुआ है। उसकी गर्दन पर काला दाग है। दाग देखने से ऐसा लगता है कि गर्दन दबाकर हत्या की गई है। उसके ससुराल वाले दहेज की मांग भी करते थे। इसलिए मुझे विश्वास है कि पति मो. सैफ उर्फ मो. शोएब, ससुर मो. रमजान, सास अकीदा खातून, ननद कनीजा अंजुम व देवर मो. मेराज के द्वारा मिलकर दहेज के लिए मेरी भांजी की हत्या गर्दन दबा कर दी गई है। जमशेदपुर में होगा शव का पोस्टमार्टम

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ प्रदीप उरांव व इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने मृतका के पति व ससुर मो. रमजान से पूछताछ की। प्रदीप उरांव ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या हुई है या फिर फांसी लगाई है। पुलिस पूरे मामले के हर एक पहलू पर अनुसंधान कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था। चूंकि परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है इसलिए फोरेंसिक जांच के लिए शव को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी