लावारिश मिले नवजात शिशु को चाइल्ड लाइन को सौंपा

रिफ्यूजी कॉलोनी के पास रेल लाइन किनारे से लावारिश हालत में मिले नवजात शिशु को गुरुवार को चाईल्ड लाईन को सौंप दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:53 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:19 AM (IST)
लावारिश मिले नवजात शिशु को चाइल्ड लाइन को सौंपा
लावारिश मिले नवजात शिशु को चाइल्ड लाइन को सौंपा

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : रिफ्यूजी कॉलोनी के पास रेल लाइन किनारे से लावारिश हालत में मिले नवजात शिशु को गुरुवार को चाईल्ड लाईन को सौंप दिया गया। जहां से शिशु को एडोप्शन सेंटर सोनारी जमशेदपुर को सौंप दिया गया। शिशु की देखरेख अब सहयोगी विलेज नामक संस्था करेगी। गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल में शिशु की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें शिशु को स्वस्थ पाया गया। चक्रधरपुर थाना के एसआइ बीके मोदी, मोहम्मद फखरूद्दीन ने अस्पताल में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चाइल्ड लाइन चाईबासा के सदस्य अमरनाथ महतो, क्रिस्टीना केवड़ा व बाल संरक्षण इकाई की सदस्य रीना कच्छप को बच्चे को सौंप दिया। मालूम हो कि बुधवार की सुबह रिफ्यूजी कॉलोनी के पास लगभग डेढ़ महीने के शिशु को ग्रामीणों ने झाड़ियों के पास देखा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शिशु को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करा दिया था। बताया जाता है कि शहर के कई लोगों ने शिशु को अपनाने की इच्छा व्यक्त की। लेकिन उन्हें बताया गया कि इसके लिए जिला प्रशासन एवं एडोप्शन सेंटर मे आवेदन देना पड़ेगा। कई प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही शिशु को सौंपा जाता है।

chat bot
आपका साथी