एनसीसी जामदा ने जीएंडएस क्लब बड़ाजामदा को सात विकेट से हराया

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रूंगटा बी डिवीजन लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में एनसीसी बड़ाजामदा की टीम ने जीएंडएस क्लब बड़ाजामदा की टीम को सात विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक अर्जित किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:25 PM (IST)
एनसीसी जामदा ने जीएंडएस क्लब बड़ाजामदा को सात विकेट से हराया
एनसीसी जामदा ने जीएंडएस क्लब बड़ाजामदा को सात विकेट से हराया

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रूंगटा बी डिवीजन लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में एनसीसी बड़ाजामदा की टीम ने जीएंडएस क्लब बड़ाजामदा की टीम को सात विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक अर्जित किए। स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में खेले गए मैच में टास एनसीसी जामदा के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएंडएस क्लब बड़ाजामदा की टीम ने 28 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए। जीएंडएस क्लब बड़ाजामदा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज धीरज कुमार ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में अवधेश कुमार ने 13 एवं प्रियांशु रोशन ने 11 रनों का योगदान दिया। एनसीसी जामदा की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक यादव ने 20 रन देकर 3 विकेट, सूरज सिंह ने 30 रन देकर 2 विकेट, सन्नी मिश्रा ने 17 रन देकर 2 विकेट एवं जयंत कुमार ने 17 रन देकर एक विकेट लिए। जीत के लिए 30 ओवर में 120 रनों का पीछा करने उतरी एनसीसी जामदा की टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 122 रन बनाए और लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। इस टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज रवि चौधरी ने 53 रनों की अ‌र्द्धशतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में आशीष तनवर ने नाबाद 33 रन एवं आदित्य सिंह ने 15 रन बनाए। जीएंडएस क्लब बड़ाजामदा की ओर से आरपी सिंह ने 35 रन देकर 2 विकेट एवं विक्की चौधरी ने 24 रन देकर एक विकेट लिए।

chat bot
आपका साथी