सोनुवा में पोस्टरबाजी करते तीन नक्सली समर्थक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, सोनुवा : चक्रधरपुर डीएसपी सकलदेव राम ने गुरुवार को सोनुवा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:36 AM (IST)
सोनुवा में पोस्टरबाजी करते तीन नक्सली समर्थक गिरफ्तार
सोनुवा में पोस्टरबाजी करते तीन नक्सली समर्थक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, सोनुवा : चक्रधरपुर डीएसपी सकलदेव राम ने गुरुवार को सोनुवा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में की जा रही नक्सली पोस्टरबाजी की घटना का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भारी मात्रा में नक्सली पर्चे, पोस्टर, बैनर व एक बिना नंबर की बाइक भी जब्त की गई है। पकड़े गए नक्सली समर्थकों में पश्चिम सिंहभूम जिले के काशीजोड़ा गांव के 45 वर्षीय पातर मारला, कुदाबुरु गांव के 25 वर्षीय छोटे रॉय बोदरा व पाताहातु गांव के 26 वर्षीय करण गागराई हैं। तीनों ने पुलिस को बताया है कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर जीवन कंडूलना व सुरेश मुंडा ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए उन्हें यह कार्य सौंपा है। गुप्त सूचना पर मंगलवार की रात को चलाया गया अभियान

डीएसपी सकलदेव राम ने बताया कि 18 सितंबर दिन मंगलवार की रात को गुप्त सूचना मिली कि नक्सलियों द्वारा चक्रधरपुर-गोईलकेरा भाया सोनुवा मुख्य सड़क, सोनुवा मुख्य सड़क के रांगामाटी, पुसालोटा, लोटापहाड़ क्षेत्र, टुनियां, डेरंवा, महादेवशाल, जोड़ापोखर चौक, कुईड़ा रोड में नक्सली पर्चे चिपकाए जा रहे हैं। एसपी चाईबासा को सूचना दी गई। एसपी के निर्देश पर डीएसपी सकलदेव राम के अलावा सोनुवा, चक्रधरपुर, गोईलकेरा, कराईकेला थाना प्रभारी द्वारा देर रात को अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान डीएसपी जब चक्रधरपुर से सोनुवा आ रहे थे। उसी दौरान उन्होंने देखा की सोनुवा-चक्रधरपुर सड़क के बेगुना चौक में दो बाइकों में सवार छह नक्सली समर्थक पोस्टर लगा रहे हैं। वाहन की लाइट देख कर सभी ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान एक नक्सली समर्थक पातर मारला पकड़ा गया। जबकि, पांच दो बाइक में सवार होकर लोटापहाड़ की ओर भाग गए। पकड़े गए पातर के पास भारी मात्रा में नक्सली पर्चा, बैनर जब्त हुआ। पातर के हाथ में गोंद लगा हुआ था। कुईड़ा रोड से पकड़े गए दो नक्सली समर्थक

डीएसपी ने बताया कि लोटापहाड़ की ओर भागे नक्सली समर्थकों का पीछा करते हुए उन्होंने सोनुवा थाना प्रभारी को कुईड़ा की ओर भेजा। इस दौरान सोनुवा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने कुईड़ा रोड से पोस्टर व बैनर लगाते दो नक्सली समर्थक छोटे रॉय बोदरा व करण गागराई को नक्सली पोस्टर, बैनर व एक बाइक के साथ पकड़ा। पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि उन्होंने ने ही विगत अगस्त माह में सोनुवा के अलावा चक्रधरपुर के कब्रिस्तान व रेलवे ओवरब्रिज में पोस्टर व बैनर लगाए थे।

डीएसपी सकलदेव राम ने बताया कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा 21 से 27 सितंबर तक मनाये जाने वाले 14वीं वर्षगांठ को लेकर आम लोगों में दहशत का माहौल बनाने के लिए क्षेत्र में लगातार पोस्टरबाजी की जा रही है। जिसको लेकर एसपी के निर्देश पर अभियान तेज कर दिया गया है। जिला पुलिस सीआरपीएफ के साथ मिल कर बड़े स्तर पर अभियान चला रही है। जल्द पुलिस की पकड़ में होंगे अन्य नक्सली समर्थक : डीएसपी

डीएसपी सकलदेव राम ने कहा कि पोस्टर लगाने वाले अन्य नक्सली समर्थकों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही पकड़े जाएंगे। उन्होंने आम लोगों को नक्सली पोस्टरबाजी के दहशत में नहीं आने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी