30 फीसद से अधिक मतदाता मतदान से रहते हैं दूर : आयुक्त

मतदान में 30 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन मतदाता को भी युवा के साथ जोड़ने में हम सफल होंगे इसके लिए हमें प्रयास करना है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 06:54 PM (IST)
30 फीसद से अधिक मतदाता मतदान से रहते हैं दूर : आयुक्त
30 फीसद से अधिक मतदाता मतदान से रहते हैं दूर : आयुक्त

संवाद सहयोगी, चाईबासा : मतदान में 30 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन मतदाता को भी युवा के साथ जोड़ने में हम सफल होंगे इसके लिए हमें प्रयास करना है। यह बातें पिल्लई हाल में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कोल्हान आयुक्त डा. राजीव रंजन ने कही। उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल को मतदाताओं के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य में सम्मानित किया जाना पूरे जिले के लिए गर्व भी बात है। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस को नए वोटर्स के साथ दूरदराज में रहने वाले मतदाता को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ वोट देने नहीं जाते हैं, जिससे हम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते हैं। पिछले चुनाव में सबसे अधिक 67.11 फीसद मतदान हुआ था। इसमें भी 32.89 फीसद मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया था। इसको जोड़ने में हमारा प्रयास होना चाहिए। कई लोग अपने वोट से बदलाव को नहीं मानते हैं। लेकिन युवा परिवर्तन ला सकते हैं। लोकतंत्र में हर व्यक्ति को महत्व दिया गया है। इसका उपयोग हम करेंगे तो भविष्य बेहतर बनेगा। वर्तमान में निर्वाचन से संबंधित कई एप आए हुए हैं उनका उपयोग कर हम मतदान से जुड़ी हर चीज को बेहतर कर सकते हैं। 1950 टोल फ्री नंबर पर भी अपनी समस्या और समाधान खोज सकते हैं। कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. गंगाधर पंडा ने कहा कि हम अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर मजबूत भारत का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें जाति, धर्म आदि से ऊपर उठकर देश सेवा में अपने मत का प्रयोग कर सही व्यक्ति को चुनकर भेजना चाहिए, जिससे हम मजबूत देश का निर्माण कर सकें। सबसे जरूरी पंचायत चुनाव होता है, लेकिन हम उसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। जबकि हमें हर चुनाव को देश के विकास को देख कर मतदान करना चाहिए। इससे पूर्व मौजूद अतिथियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ली। वहीं पांच नए मतदाताओं को बैज पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर एसपी अजय लिडा, प्रति कुलपति डा. अरुण कुमार सिन्हा, एलआरडीसी एजाज अनवर, एनडीसी रवि कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी