आशीर्वाद योजना को धरातल पर उतारने को विधायक सुखराम स्वयं कर रहे हैं मेहनत

दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना की शुरुआत विधायक सुखराम उरांव द्वारा आगामी 15 जनवरी 2022 के बाद किया जाना है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:52 PM (IST)
आशीर्वाद योजना को धरातल पर उतारने को विधायक सुखराम स्वयं कर रहे हैं मेहनत
आशीर्वाद योजना को धरातल पर उतारने को विधायक सुखराम स्वयं कर रहे हैं मेहनत

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना की शुरुआत विधायक सुखराम उरांव द्वारा आगामी 15 जनवरी 2022 के बाद किया जाना है। इस योजना को धरातल पर सफलतापूर्वक उतारने के लिए विधायक सुखराम उरांव खुद भी मेहनत कर रहे हैं। रविवार को निर्माण स्थल पर सुखराम उरांव पहुंचे और अपने हाथों में गैंता लेकर जमीन की खुदाई शुरू कर दी। साधारण दैनिक मजदूरों की तरह दूसरे मजदूरों के साथ मिलकर विधायक मिट्टी की खुदाई काफी देर तक करते रहे उसके बाद निर्माण स्थल का अवलोकन किया और जरूरी निर्देश दिए मौके पर पत्रकारों को बताया कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। यह योजना कोविड-19 से परेशान परिवारों को समर्पित है। विधायक ने कहा कि शादी विवाह, श्राद्ध कर्म, परिवार के उत्सव, लोक कला के कार्यक्रम झूमर, छऊ नृत्य, खेलकूद का आयोजन, जागेन, भजन, क्रितन, जुलूस, जलसा, नियंत्रण कक्ष, पर्व त्योहार पर लगने वाले मेला एवं उत्सव, समारोह जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में उपयोग किए जाने वाली सामग्री की सेवा इस योजना में दी जाएगी। साउंड सिस्टम, प्रकाश सुविधा, पानी टैंकर, वाटर मोटर, टेंट के सामग्री, किचन सेट, स्टेज, बर्तन, जनरेटर आदि वैसे सभी सामग्री जो किसी कार्यक्रम में जरूरी होते हैं, वह मुहैया कराया जाएगा। लाभुक को केवल ट्रांसपोर्टिंग खर्च, मजदूरी और जनरेटर का डीजल ही देना होगा । बाकी सभी तरह के सामान उन्हें मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका लाभ केवल चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी ही उठा सकेंगे । 10,000 स्क्वायर फीट के भवन का निर्माण हो रहा है। इसी निर्माण कार्य में विधायक सुखराम उरांव मेहनत कर योजना को जल्द से जल्द जनता को समर्पित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि श्रमदान का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि इस योजना में दिशुम गुरु शिबु सोरेन का नाम जुड़ा हुआ है। जिन्हें हम अमर रखना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी