क्वारंटाईन सेंटरों में विधायक ने खिलाया चिकन-भात

जागरण संवाददाता चक्रधरपुर बुधवार को चक्रधरपुर शहर में बनाए गए क्वारंटाईन सेंटरों म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 08:30 PM (IST)
क्वारंटाईन सेंटरों में विधायक ने खिलाया चिकन-भात
क्वारंटाईन सेंटरों में विधायक ने खिलाया चिकन-भात

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : बुधवार को चक्रधरपुर शहर में बनाए गए क्वारंटाईन सेंटरों में मारवाड़ी स्कूल, महात्मा गांधी स्कूल, उर्दू स्कूल, चैनपुर, निश्चिंतपुर कस्तूरबा विद्यालय, कांसेप्ट स्कूल आदि में विधायक की ओर से क्वारंटाइन रखे गए मजदूरों को नाश्ता व चिकन भात खिलाया गया। साथ ही एक दिन पूर्व पहुंचे 450 मजदूरों को मारवाड़ी स्कूल के मैदान में स्वास्थ्य जांच कराने के साथ खाना खिलाया गया। स्वास्थ्य जांच के पश्चात उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के क्वारंटाईन सेंटरों में भेजा जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन के आरंभ से ही विधायक सुखराम उरांव मजदूरों को लेकर लगातार सक्रिय रहे हैं। बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को अपने स्तर से उनकी आवश्यकतानुसार सामग्री की व्यवस्था के साथ-साथ प्रथम खाना खिलाकर उन्हें सांत्वना देते हैं कि प्रशासन से स्वास्थ्य जांच के पश्चात अपने-अपने सेंटर में जाएं। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती है, अपने परिवार समाज और घर के लिए नियमों का पालन करते हुए क्वारंटाईन सेंटर में रहें। आप भला, परिवार भला और इसी में सबकी भलाई होगी। नियम पूर्वक चलने से पूरे समाज की भलाई होगी।

chat bot
आपका साथी