कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए छह लोगों को प्रमाणपत्र देकर विधायक और डॉक्टरों ने भेजा घर

कोविड-19 स्पेशलिस्ट रेलवे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए छह लोगों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:06 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए छह लोगों को प्रमाणपत्र देकर विधायक और डॉक्टरों ने भेजा घर
कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए छह लोगों को प्रमाणपत्र देकर विधायक और डॉक्टरों ने भेजा घर

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : कोविड-19 स्पेशलिस्ट रेलवे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए छह लोगों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। इस दौरान चक्रधरपुर के स्थानीय विधायक सुखराम उरांव, जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर ओमप्रकाश गुप्ता, रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एसके मिश्रा ने सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, सीएम आहार किट व छाता देकर विदा किया। वहीं विधायक सुखराम उरांव ने स्वस्थ हुए व्यक्तियों को हॉर्लिक्स, काजू, किसमिस, पिस्ता बादाम व बिस्किट, खजूर, चायपत्ती, चीनी, सरसो तेल तथा सैनिटाइजर को एक थैले में भरकर सभी को दिया। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जिले में कुल 56 कोरोना मरीजों को रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था, जिसमें से कुल 55 व्यक्तियों को अबतक अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। केवल एक मरीज अब रेलवे अस्पताल में है। उसे भी तीन दिन के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन समेत मेडिकल टीम मौजूद थी। जबकि रेलवे अस्पताल के डॉ. एस सोरेन, डॉक्टर जी सोरेन समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी