बड़ाजामदा माइनिग एरिया ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने चक्का जाम कर किया प्रदर्शन

बड़ाजामदा गुवा मुख्य सड़क के हाथी गेट के पास मंगलवार को बड़ाजामदा माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के लोगों ने सुबह छह बजे से गाड़ियों का चक्का जाम कर दिया। यह जाम आठ घंटे लगभग दोपहर दो बजे तक रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 09:07 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:07 PM (IST)
बड़ाजामदा माइनिग एरिया ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने चक्का जाम कर किया प्रदर्शन
बड़ाजामदा माइनिग एरिया ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने चक्का जाम कर किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : बड़ाजामदा गुवा मुख्य सड़क के हाथी गेट के पास मंगलवार को बड़ाजामदा माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के लोगों ने सुबह छह बजे से गाड़ियों का चक्का जाम कर दिया। यह जाम आठ घंटे लगभग दोपहर दो बजे तक रहा। एसोसिएशन ने बताया कि सारंडा क्षेत्र में 31 मार्च 2020 तक खदानों की नीलामी शुरू हो जाएगी और अभी से ही सारंडा क्षेत्र में स्थित निजी खदानों के मालिकों द्वारा बाहरी गाड़ियों के परिचालन को बंद करने का नोटिस दे दिया गया है। ऐसे में बड़ाजामदा क्षेत्र के ट्रक मालिक कहां जाएंगे और बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। खदान क्षेत्र से लोडिंग कार्य को बंद कर देने के कारण ही मंगलवार को बड़ाजामदा माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले गाड़ियों का चक्का जाम किया गया है। बताया गया कि यदि खदान मालिक स्थानीय ट्रक मालिकों के साथ न्याय नहीं करते हैं तो फिर से चक्का जाम किया जाएगा। संगठन द्वारा पंजिकृत वाहनों को ही खनिज परिवहन करने दिये जाने की आपसी सहमति बनी। बड़ाजामदा माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन अपनी मांगों को खदान प्रबंधकों को सौंप दिया गया। इस मौके पर मनोज साहू, अरविद चौरसिया, लंका पुरती श्यामू चरण सोय, ह्दय नारयण चौधरी, हेमंत सिंह, प्रशांत नायक, शशी आपट समेत ट्रक मालिक मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी