टाटा स्टील के खान सुरक्षा सप्ताह में लगी प्रदर्शनी दे रही सुरक्षा का संदेश

टाटा स्टील की ओर से टिस्को मिडिल स्कूल ग्राउंड में रविवार से दो दिवसीय 57 वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह आयोजन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:54 PM (IST)
टाटा स्टील के खान सुरक्षा सप्ताह में लगी प्रदर्शनी दे रही सुरक्षा का संदेश
टाटा स्टील के खान सुरक्षा सप्ताह में लगी प्रदर्शनी दे रही सुरक्षा का संदेश

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : टाटा स्टील की ओर से टिस्को मिडिल स्कूल ग्राउंड में रविवार से दो दिवसीय 57 वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह आयोजन किया गया है। सुरक्षा सप्ताह के शुरुवाती दौर में प्रेरणा महिला समिति अध्यक्ष सुरभि भटनागर ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उपस्थित प्रेरणा महिला समिति सदस्य व टाटा स्टील अधिकारियों ने माइंस सुरक्षा सप्ताह को लेकर लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अलग अलग स्टॉल में पहुंचकर सुरक्षा से बचने के लिए हस्तकला के जरिये तैयार किए गए मॉडल को बारीकी से देखा। ग्राउंड के चारों ओर लगी प्रदर्शनी में टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, सेंट मेरिज स्कूल, टिस्को मिडिल स्कूल, पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल, नोवामुंडी इंटर कालेज ने हिस्सा लिया। छात्रों ने अलग-अलग स्टॉल पर दुर्घटना से बचने के लिए मॉडल के जरिए सुरक्षा के प्रति सावधान रहने के का संकेत दिया है। टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति ने एक छोटी सी आदर्श ग्राम तैयार कर लोगों के लिए जिदगी में जरूरत पड़ने वाले मूलभूत सुविधा के अलावा साफ सफाई को ध्यान रखने पर बल दिया गया है। समारोह को चार चांद लगाने के लिए चारों ओर जगमगाती रोशनी का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सोमवार को खान सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में खान पृष्ठ निरीक्षण होगा।

chat bot
आपका साथी