एसटी-एससी तथा ओबीसी एसोसिएशन के सदस्यों ने मनाया संविधान दिवस

जागरण संवाददाता चक्रधरपुर ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन मंडल कार्यालय में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:01 PM (IST)
एसटी-एससी तथा ओबीसी एसोसिएशन के सदस्यों ने मनाया संविधान दिवस
एसटी-एससी तथा ओबीसी एसोसिएशन के सदस्यों ने मनाया संविधान दिवस

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन मंडल कार्यालय में एसटी-एससी तथा ओबीसी एसोसिएशन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से संविधान दिवस मनाया। उक्त अवसर पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया। उक्त अवसर पर उपस्थित समस्त सदस्यों ने संविधान के प्रति, राष्ट्र के प्रति तथा राष्ट्र के नागरिकों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ऑल इंडिया एसटी एससी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन दक्षिण पूर्व रेलवे के पूर्व अध्यक्ष भीत रतन मुखी और भूतपूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष शंकर ताती के असामयिक देहावसान पर संगठन के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उक्त अवसर पर ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने कहा कि भारतीय संविधान में भारत के समस्त नागरिकों सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक समानता, बंधुता एवं स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया। हमें हर हालत में अपने देश के संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा करनी है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों झारखंड सरकार ने अपने विधानसभा में सरना धर्म को मान्यता देते हुए भारत सरकार से 2021 की जनगणना में सरना धर्म कोड को अर्थात प्रकृति धर्म को समाहित करने की जो मांग की है, यह एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि भारत के समस्त मूलवासियों का पौराणिक धर्म सरना अर्थात प्रकृति धर्म है। उन्होंने भारत सरकार से 2021 की जनगणना फॉर्मेट में सरना धर्म अर्थात प्रकृति धर्म के कोड को समाहित करने एवं ओबीसी को भी जातीय जनगणना में शामिल करने की मांग की। उक्त अवसर पर ऑल इंडिया एसटी एससी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन चक्रधरपुर मंडल के सचिव, बसंत लाल ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की हम भारतवासियों के लिए संविधान एक अनमोल धरोहर है, जो हम सभी का विकास का मार्ग प्रशस्त करता है। उक्त कार्यक्रम में ओबीसी संगठन के मंडल सचिव बिहारी सिंह, शिव देवगम, एसटीएससी संगठन चक्रधरपुर के शाखा सचिव प्रदीप मुखी, अध्यक्ष एके तुबिद, ट्रेजरर सुकदा मुर्मू, सीनी जमुना, गीता मुखी रायमुनि हेंब्रम एवं बालेश्वर मुर्मू, हीम राज एवं रंजना सिंह भी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी