मैट्रिक के छात्र की कटक में मौत, एंबुलेंस से लाया गया शव

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मालुका गांव में बीते बुधवार की रात मैट्रिक की परीक्षा लिख चुके एक छात्र की उपचार के दौरान कटक में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:11 AM (IST)
मैट्रिक के छात्र की कटक में मौत, एंबुलेंस से लाया गया शव
मैट्रिक के छात्र की कटक में मौत, एंबुलेंस से लाया गया शव

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मालुका गांव में बीते बुधवार की रात मैट्रिक की परीक्षा लिख चुके एक छात्र की उपचार के दौरान कटक में मौत हो गई। छात्र का नाम संतोष कुमार गोप था। उसने वर्ष 2020 में जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से बीमारी से पीड़ित होते हुए काफी कष्ट के बाद दी थी। लॉकडाउन के करीब एक सप्ताह पहले अचानक उसमें जांडिस व मलेरिया के लक्षण आने लगे और तबीयत ज्यादा खराब को गई। परिजन उसे क्योंझर अपने मामा घर नौ मार्च को ले गए। यहां करीब एक माह तक उपचार होता रहा। अचानक फिर 21 मई को तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उसे क्योंझर हॉस्पीटल में एडमिट किया गया। यहां चिकित्सा जांच के दौरान संतोष को गंभीर बीमारी से भी पीड़ित पाया गया। जिसके बाद उसे कटक के गंभीर बीमारी वाले एक हास्पिटल में उसका उपचार चल रहा था वहीं 26 मई की रात अचानक छात्र की तबीयत फिर से गंभीर हो गई, और मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे रात उसकी मौत हो गई। इधर छात्र के शव को अपने गांव मालुका ले जाने के लिए काफी परेशान हुए। क्योंकि कटक में मृतक की माता और एक बहन ही थी। बाद में किसी तरह देर रात को कटक से एंबुलेंस में मृतक छात्र को लेकर परिजन बुधवार सुबह करीब पांच बजे अपने गांव पहुंचे। छात्र के शव का अंतिम संस्कार समाजिक दूरी का पालन करते हुए करवाया गया। जानकारी हो कि मृतक के पिता की भी मौत करीब दो माह पहले केंद्रपोसी स्टेशन क्षेत्र में ऑन ड्यूटी एक घटना में हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी