मैट्रिक व इंटर में हुई मातृभाषा व क्षेत्रीय भाषाओं की परीक्षा

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : राज्य भर में झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा वार्षिक माध्यमिक एवं इं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:14 PM (IST)
मैट्रिक व इंटर में हुई मातृभाषा व क्षेत्रीय भाषाओं की परीक्षा
मैट्रिक व इंटर में हुई मातृभाषा व क्षेत्रीय भाषाओं की परीक्षा

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : राज्य भर में झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा ली जा रही है। दूसरे दिन पोड़ाहाट अनुमंडल के विभिन्न अंचल में बने केंद्रों में माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा ली गई। पहली पाली में माध्यमिक यानी मैट्रिक परीक्षा के कुल 2525 में से 2495 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह 9:45 से दोपहर एक बजे तक मैट्रिक परीक्षार्थियों ने अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली एवं कुडूख भाषा की परीक्षा दी। दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से संध्या 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट कला के परीक्षार्थियों ने कंपलसरी कोर लैंग्वेज हिन्दी ए, हिन्दी बी, मातृभाषा एवं इंग्लिश ए प्रपत्र की परीक्षा दी। अनुमंडल भर में इंटर में कुल 3104 में से 3067 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इंटर की परीक्षा में 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इधर पहली एवं दूसरी पाली में उड़न दस्ता परीक्षा केंद्रों के दौरे पर रहा और परीक्षा की गतिविधियों की जानकारी ली। आज कुड़मालि, खोरठा विषय की परीक्षा

शुक्रवार को पहली पाली में मैट्रिक के परीक्षार्थी खड़िया, खोरठा, कुड़मालि, नागपुरी एवं पंचपरगनिया विषय की परीक्षा देंगे। जबकि दूसरी पाली में इंटर विज्ञान एवं वाणिज्य के विद्यार्थी कंपलसरी कोर लैंग्वेज ¨हदी ए, ¨हदी बी, मातृभाषा एवं इंग्लिश ए प्रपत्र की परीक्षा देंगे।

chat bot
आपका साथी